शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब,दिनभर चला पूजा अर्चना का दौर,पुलिस भी रही मुस्तेद.....
नीमच// महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शनिवार को नीमच सहित अंचल में स्थित शिव मंदिरों पर भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां भक्तों ने शिवालयों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के साथ भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। शहर के किलेश्वर महादेव मंदिर भूतेश्वर महादेव मंदिर भागेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य सभी शिव मंदिरों पर मंदिर समितियों द्वारा विशेष आयोजन और व्यवस्थाएं की गई थी।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी मंदिरों पर तैनात रही। बता दें कि नीमच के किलेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर समिति द्वारा प्रतिवर्ष शिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कीलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा यहां मेले का आयोजन किया गया है इसके साथ ही देर शाम भगवान भोलेनाथ का शाही श्रृंगार एवं छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार नीमच के भूतेश्वर महादेव मंदिर पर भी पहली बार दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया है शनिवार को शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा विशेष आयोजन यहां किए गए हैं जहां सुबह 5:00 बजे बाबा का विशेष अभिषेक किया गया था वही देर शाम बाबा भेलेनाथ का दिव्य अलौकिक अनुपम दरबार विशेष श्रंगार यहां किया जाएगा और बाबा को छप्पन भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा।शिवरात्रि को लेकर भक्तों ने मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कि साथ ही मेले का भी लुफ्त उठाया। यहां दिनभर मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही और लंबी कतार में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की।