logo
add image

अपनी मांगो को लेकर एनएचएम सविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ ने एक दिवासिय सुहिक अवकाश का लिया निर्णय, सोपा सूचना पत्र.....

नीमच//संविदा एनएचएम कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों केनिराकरण को लेकर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश का निर्णय लिया गया है जिसको लेकर संघ द्वरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक सूचना पत्र भी सोपा गया। जिसमें बताया गया कि संविदा स्वास्थ्यकर्मचारियों द्वारा लगातार अपनी जायज मांगों एवं अधिकारों को शासन प्रशासन के समक्ष रखा जा रहा है परंतु शासन केद्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी असंतोष एवं रोष व्याप्त है शासन द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है अपनी प्रमुख मांगों को लेकर दिनांक 15 दिसंबर 2022 से 3 जनवरी 2023 तक अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य आयुक्त महोदय एवं मिशन संचालक महोदय के द्वारा 1 माह के भीतर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था जिसपर संविदास्वास्थ्यकर्मचारियों द्वारा हड़ताल को 1 माह के लिए स्थगित किया गया था लेकिन शासन प्रशासन द्वारा 1 माह से अधिक समय बिट जाने के बावजूद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया है।जिससे प्रदेश के 32000 कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त हैंओर कर्मचारी फिर हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं।संविदा कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में सभी एनएचएम संविदा द्वारा निर्णय लिया गया है की विरोध स्वरूप सभी संविदा कर्मचारी दिनांक 23 फरवरी को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।इस दौरान सामान्य जन मानस को होने वाली असुविधा की समस्त जबाबदेही जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश शासन की होगी।सविदा स्वास्थ कर्मचारियों की प्रमुख मांगे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियमित किया जाए।जब तक नियमितिकरण नहीं हो पाते है तब तक 5 जून 2018 की म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पारित की गई नीति तत्काल प्रभाव से लागू की जाए एवं सीएचओ को एमएलएच पी कैडर के तहत नियमित किया जाए।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउट सोर्स प्रथा में किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज किया जाए अथवा विभाग में रिक्तपदों पर समायोजन किया जाए एवं निष्कासितकर्मचारियों को शत प्रतिषत वापस लिया जाए।संविदास्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 15.12.22 से 03.01.2023 तक की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान जिन संविदा कर्मचारियो पर पुलिस प्रकरण दर्ज किए गए है वह तत्काल वापस लिए जावे जैसी मांगे शामिल की गई है।

Top