logo
add image

ग्वालटोली में प्रजापति समाज के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर निकली कलश यात्रा,हुए विभन्न आयोजन.....

नीमच//श्री महाराज दक्ष प्रजापति वरदिया कुम्हारा समाज एवं सामूहिक विवाह समिति ग्वालटोली नीमच द्वारा समन्वय मंडल एवं राष्ट्रीय समिति के सहयोग से समाज का 26 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं गया जी जगन्नाथ भगवान का भंडारा कार्यक्रम 20 व 21 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है आयोजन स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर ग्वालटोली पर आज 20 फरवरी को सामूहिक गया जी जगन्नाथ भगवान का भंडारा कार्यक्रमआयोजित किया गया है जिसमें लगभग 7 परिवारों के गंगोज कार्यक्रम संपन्न किए गए।सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के तहत गंगा पूजन एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया।यह कलश यात्रा गायत्री शक्तिपीठ से प्रारंभ हुई जो क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होती हुई आयोजन स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंची यहां दोपहर समन्वय मंडल एवं राष्ट्रीय समिति की संयुक्त विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें समाज के राष्ट्रीय प्रदेश स्तरीय एवं जिले के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत 21 फरवरी को यहां समाज का 26 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें 18 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा जाएगा।

Top