logo
add image

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उमापति महादेव का आकर्षक श्रंगार,मंदिर पर हुआ भंडारे का आयोजन.....

नीमच// ग्वालटोली हाईवे रोड स्थित श्री उमापति महादेव मंदिर पर मंदिर समिति द्वारा यादव समाज के तत्वाधान में श्री महाशिवरात्रि पर्व तीन दिवसीय आयोजन के साथ मनाया गया जिसके अंतर्गत मंदिर पर आज सोमवार को दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।आयोजन समिति के सदस्य बहादुर यादव, मोनू यादव ने सयुक्त जानकारी में बताया कि मंदिर पर 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया इस दिन प्रातः 6:00 बजे अभिषेक हुआ उसके बाद संध्या में महाआरती की गई छप्पन भोग भी यहां लगाया गया था और रात्रि 8:00 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन भी यहां किया गया।जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा देर रात्रि तक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के अगले दिन 19 फरवरी को 9:00 से हवन एवं पूजा पाठ का आयोजन किया गया। इसी के साथ महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आज भगवान उमापति महादेव का आकर्षक श्रंगार और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें नगर के श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भोजन प्रसादी का लाभ लिया।

Top