सांसद द्वरा एनसीसी बटालियन मंदसोर लेजाने के विरोध में एनसीसी केडेडस ने निकाली रैली सोपा ज्ञापन.....
नीमच//सांसद गुप्ता द्वरा 5 एमपी एनसीसी बटालियन को मंदसौर स्थानांतरित करने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में एनसीसी केडेडस 40 न चौराहा एकत्रित हुवे जहा जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुवे रैली निकाली गई ओर पेम्पलेट भी बाटे गए। यह रैली 40 न से प्रारम्भ हुई जो जाजु बिल्डिंड होते हुवे घण्टाघर पहुची जहा कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन सोपा गया।जिसमें बताया गया कि नीमच जिले में सन् 1980-81 से 5 एमपी एनसीसी बटालियन का संचालन किया जा रहा है। 5 एमपी एनसीसी बटालियन के माध्यम से अब तक जिले के शासकीय महाविद्यालयों व शासकीय विद्यालयों के हजारों विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त होने से विद्यार्थियों को पुलिस विभाग व सेना की भर्ती में 10 अंकों का बोनसमिलता है और शासकीय सेवा में पात्रता मिलती है।वर्तमान में 5 एमपी एनसीसी बटालियन के माध्यम से जिले के 1400 से अधिक विद्यार्थी जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 5 एमपी एनसीसी बटालियन के कार्यालय को नीमच से मंदसौर स्थानांतरित करने के आदेश जारी हो चुके हैं और कार्यालय से स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।एनसीसी कार्यालय मंदसौर स्थानांतरित होने से जिले के विद्यार्थियों को काफी परेशानी एवं असुविधा होगी।ज्ञापन में मांग की गई है कि 5 एमपी एनसीसी बटालियन का कार्यालय मंदसौर स्थानांतरित न करते हुए नीमच में संचालित किया जावें ताकि जिले के विद्यार्थियों के हितों पर कुठाराघात न हो एवं उन्हें बिना किसी बाधा के भविष्य में भी जिले में एनसीसी की सुविधा उपलब्ध होती रहे।