logo
add image

21 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।दी प्रदर्शन की चेतावनी....

नीमच// 21 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर मंगलवार को दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार कविता कड़ेल को सौंपा।जिसमें उन्होंने बताया कि दिव्यांग जनों की पेंशन प्रतिमाह 2500 की जाए, शासन द्वारा वृद्ध जनों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बीपीएल कूपन की बाध्यता समाप्त की जाए, जिले में 22 वर्षों से पूर्व केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगों की सहायता हेतु स्वीकृत दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का निर्माण तत्काल प्रभाव से किया जाए ,दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए आवास सुविधा सहित दृष्टिबाधित शिक्षा विद्यालय मंदिर प्रारंभ किया जाए, दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में 20 सालों से खाली पदों पर भर्ती की जाए,प्रदेश के सभी दिव्यांगजन भर्तियों में दिव्यांगों के बैंकलॉक पद भरे जाएं, रेलवे बस हवाई सेवा में यूनिक आईडी की मान्यता के आदेश लागू किए जाएं,दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आउट सोर्स 20% आरक्षण दिव्यांगों को अनिवार्य रूप से किया जाए,दिव्यांग व दिव्यांग दंपत्ति को उच्च शिक्षा कोचिंग सहायता निशुल्क प्रदान की जाए,दिव्यांग जनों की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के हर जिले में दिव्यांग जनों के लिए खेल ट्रेनिंग सेंटर खोले जाए, प्रदेश में आवास से वंचित सभी दिव्यांग जनों को भूमि उपलब्ध कराकर पट्टा देकर आवास एवं शौचालय योजना का लाभ दिया जाए, श्रवण बाधित दिव्यांग जनों की ऑडियोमेट्रिक जांच हेतु ऑडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नीमच जिले में की जाए,पूरे प्रदेश में दिव्यांग जनों की सहायता हेतु हर जिले में दिव्यांग सहायता कक्ष बनाए जाएं जेसी मांगे शामिल की गई थी शिकायती आवेदन पत्र के माध्यम से दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान ने चेतावनी भी दी है कि यदि शासन प्रशासन द्वारा 24 फरवरी 2023 तक दिव्यांगों की मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए पूरे जिले में थाली कटोरी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Top