logo
add image

सहज समाज उत्थान समिति(चाइल्डलाईन प्रोजेक्ट)द्वारा अलग-अलग क्षेत्रो में कार्य कर रहे वालंटियर हुवे सम्मानित....

नीमच// देश में बच्चो के साथ दिन-प्रतिदिन घटनाऐ बढती जा रही है इन घटनाओं को रोकने के लिए चाइल्डलाईन द्वारा बच्चो की निरंतर आवश्यक मदद कर बच्चो के साथ होने वाली घटनाओ को रोका जा रहा है चाइल्डलाईन 1098 पर गोपनीय कॉल प्राप्त होने से बच्चो के संवेदनशील मामलो मे भी बच्चो की मदद की जाती है।उक्त कार्य में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले प्रतिभगियों के लिए संस्था द्वारा प्रशंसा पत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया। चाइल्डलाईन द्वारा ग्राम वार्ड ब्लॉक स्तर पर अलग-अलग विभागो व जनप्रतिनिधियो के माध्यम से बच्चो की समस्याओ को जानकर उन्हे आवश्यक सहयोग प्रदान कर शासन की योजनाओ से जोड़ा जाता है,जमीनी स्तर पर मदद करने वाले 20 प्रतिभागीयो को संस्था द्वारा चाइल्डलाईन कार्यालय में आमंत्रित कर प्रंशसा पत्र वितरित किये गए। उक्त प्रतिभागी अलग-अलग विभागो व क्षेत्रो से उपस्थित रहे थे प्रतिभागियो के एक कॉल के माध्यम से बच्चो का पुर्ण तरिके से जीवन परिवर्तित हुआ है।प्रतिभागियो के अन्तर्गत पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत चाइल्डलाईन टीम को सहयोग कर बालको को संरक्षण प्रदान करने में मुख्य भुमिका दिपिका मसीह सेक्टर सुपरवाईजर महिला एवं बाल विकास विभाग आनामिका सेनी शिक्षक शिक्षा विभाग शान्ती बाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला बाल विकास विभाग चाइल्डलाईन टीम के सहयोग से बच्चो को आश्रय उपलब्ध कराने में मंजुला बाई आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग बच्चो के क्षेत्र में चाइल्डलाईन टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान करने में विजयलक्ष्मी सेक्टर सुपरवाईजर महिला एवं बाल विकास विभाग प्रेम सिंह चुण्डावत ग्राम सचिव पंचायती विभाग पृथ्वीराज सिंह जनप्रतिनिधि कंचन सेन आंगनवाड़ी सहायिका महिला एवं बाल विकास विभाग रूकमण बैरागी आंगनवाड़ी सहायिका महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्डलाईन टीम को सहयोग कर बच्चो को त्वरित तरीके से छात्रावास में प्रवेश देने में दिपमाला छात्रावास प्रशासिकाशिक्षा विभाग बाल-विवाह को रूकवाने में चाइल्डलाईन टीम को सहयोग प्रदान करने में इन्दुसोनी सेक्टर सुपरवाईजर महिला एवं बाल विकास विभाग दिपिका नामदेव सेक्टर सुपरवाईजर महिला एवं बाल विकास विभाग स्कूल के बच्चो के साथ छेड़छाड़ होने के मामले में तत्काल चाइल्डलाईन 1098 को सूचित कर स्कूल के बच्चो की समस्याओ का समाधान कर पुलिस कार्यवाही करवाने में अहम भूमिका शिवानी विद्यार्थी द्वारा सहयोग प्रदान कराया गया। इस प्रकार उक्त प्रतिभागियो को बालको के संरक्षण में चाइल्डलाईन को सहयोग प्रदान करने में प्रशंसा पत्र वितरित किए गए।प्रशंसा पत्र वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि विमलेष उइके डी.एस.पी. पुलिस विभाग,आर्मी इंजीनियर कैप्टन आर.सी. बोरिवाल (RETD) निर्देशक चाइल्डलाईन नीमच के माध्यम से किया गया। डी.एस.पी. द्वारा उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बताया गया कि इस प्रकार के प्रशंसनीय कार्यक्रम निरंतर किये जाने चाहिए जिसके माध्यम से जमीनी स्तर पर वोलेंटियर प्रोत्साहित होकर गोपनीय जानकारी चाइल्डलाईन या पुलिस विभाग तक पहॅुचा सके जिसके माध्यम से बच्चो को आवश्यक मदद त्वरित तरीके से की जा सके। डी.एस.पी. महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियो का पुष्पमाला से स्वागत कर प्रंशसा पत्र वितरित किए गए। साथ ही डी.एस.पी. महोदय द्वारा उदाहरण दिया गया कि बच्चो की अनेको अनेक समस्याये है प्रत्येक समस्या का व्यक्तिगत सदस्य समाधान नही कर पाता है परंतु अगर कुछ बच्चो की क्रमबद्व तरिके से मदद कर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने मे अगर अपनी भूमिका क्षण-भर भी रहती है तो यह ईश्वर का बहुत बड़ा कार्य आप प्रतिभागियो द्वारा किया जा रहा है आज आपको जो प्रशंसा पत्र प्राप्त हुए है। उसके माध्यम से अन्य प्रतिभागी भी प्रोत्साहित होंगे साथ ही बच्चो की मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी चाइल्डलाईन 1098 या पुलिस को सुचित करेंगे। डी.एस.पी. द्वारा सभी प्रतिभागियो से अपने-अपने केस के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। संस्था द्वारा बच्चो के लिए दिन-रात कार्य करने वाली चाइल्डलाईन टीम को भी डी.एस.पी. महोदय के माध्यम से माला पहनाकर प्रशंसा पत्र वितरित किए गए। डी.एस.पी. महोदय द्वारा चाइल्डलाईन टीम को प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि आपका कार्य अत्यधिक प्रशंसनीय है आपके कार्यो से बच्चो के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होता है आप निरंतर इसी प्रकार कार्य करते रहे। जिला समन्वकय चाइल्डलाईन नीमच को बच्चो की भिक्षावृत्ति रोकथाम के अन्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रशंसा पत्र वितरित किया गया, रंजना अहिर परामर्शकर्ता को पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत विशिष्ट कार्य करने पर प्रशंसा पत्र वितरित किया गया सुनिता अवस्थी टीम सदस्य को बच्चो को आश्रय दिलवाने विषय पर विशिष्ट उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रशंसा पत्र वितरित किया गया। आशा पाटीदार टीम सदस्य को बालविवाह रोकथाम विषय पर विशिष्ट उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रशंसा पत्र वितरित किया गया। राजेन्द्र शर्मा टीम सदस्य को बालश्रम रोकथाम विषय पर विशिष्ट उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रशंसा पत्र वितरित किया गया। प्रीति मान टीम सदस्य कम्प्युटर कार्य विषय पर विशिष्ट उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रशंसा पत्र वितरित किया गया। यशपाल गोस्वामी टीम सदस्य को चाइल्डलाईन टीम में बेहतर सहयोग प्रदान करने में विशिष्ट उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रशंसा पत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागीयो को चाइल्डलाईन कार्यालय का विजिट करवाया गया।

Top