logo
add image

फागुन के चांद के अवसर पर छप्पन भोग एवं बहराना भजन कीर्तन का हुवा आयोजन.....

नीमच//मंगलवार को फागुन के चांद के अवसर पर सेंट्रल सिंधी समाज महिला संगठन के तत्वाधान में स्थानिय भागेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण स्थित झूलेलाल मंदिर पर छप्पन भोग एवं बहराना भजन का आयोजन किया गया।पूज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष अरुणा तलरेजा ने जानकारी देते हुवे बताया फागुन के चांद के अवसर पर सेंट्रल सिंधी समाज महिला संगठन द्वारा भगवान झूलेलाल जी को छप्पन भोग लगाया गया है साथ ही बहराणा समिति द्वारा यहां बेहराणे का भी आयोजन किया गया है जिसमें समिति द्वारा भगवान झूलेलाल के मधुर भजनों की प्रस्तुतिया दी गई है कार्यक्रम में सिंधी समाज की बालिका सोनल मेघवानी ने भी भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर महिला संगठन द्वारा उसका दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया है कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना व देशभक्ति गीत से की गई है कार्यक्रम के दौरान फाग महोत्सव और होली मिलन समारोह भी मनाया गया। महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दी है कार्यक्रम के दौरान अरुणा तालरेजा नीतू मेघवानी पूनम रोहिड़ा ज्योति गोविंदानी दिव्या लालवानी बिना तालरेजा त्रिशा गोविंदानी पलक लालवानी मीनू लालवानी शीला रोहिड़ा लाजवंती अंदानी सहित समाज की कई महिलाएं मौजूद रही।

Top