हालिया उदाहरण लहसुन मंडी में अपनी उपज लेकर पहुँचे किसान के साथ कारित हुए, घटनाक्रम के रूप में सामने आया है, जिसकी लहसुन नीलाम होने के बाद उसकी तुलाई गोदाम पर की गई, जहाँ व्यापारी के इशारों पर हम्मालों और तुलावटी ने किसान की आँखो से काजल चुराने में कोई कसर नही छोड़ी...और उपज के तौल में भारी गड़बड़ी को अंजाम दे डाला, लेकिन इस बीच किसान ने भी सजगता दिखाते हुए, हर बार किये गए तौल पर बराबर निगाह जमाई रखी, और अंततः सांसद प्रतिनिधि की "सत्य बजरंग" फर्म पर की जा रही चोरी को किसान ने पकड़ लिया...हालांकि मामले में किसान द्वारा दिखाई गई जागरूकता और विरोध के बाद व्यापारी की काली करतूत से पर्दा उठ गया, और सांसद प्रतिनिधि की फर्म पर रचा गया किसान के साथ लूट का यह षडयंत्र विफल रहा...लेकिन तौल में गड़बड़ी को लेकर किसान की शिकायत के बाद भी इस गंभीर मसले पर मंडी प्रशासन की और कोई गंभीरता नही दिखाई गई... लिहाजा साफ जाहिर है, नीमच कृषि उपज मंडी में व्यापारी से लेकर मंडी प्रशासन और तुलावटी तक सांठगांठ की बैसाखी पर किसानों को लूटने पर आमादा है...जहाँ ऐसी अनेकों व्यापारिक फर्मो पर किसान के साथ छलावे को अंजाम दिया जा रहा है...!