आधा दर्जन मंत्रियों के साथ सीएम शिवराज का नीमच दौरा तय...नवीन कृषि मंडी का लोकार्पण, मेडिकल कॉलेज सहित पेयजल योजना का करेंगे शिल्यानास....दौरे से पूर्व पड़ी दरार...सत्ता और संगठन के बीच एक बार फिर सामने आई गुटबाजी....सार्वजनिक मंच पर आ पहुँची भाजपा के अंदरखाने पनप रही "रार"....
नीमच- एक लंबे अरसे के बाद पिछले कुछ दिनों से सीएम शिवराज के दौरा कार्यक्रम को लेकर चली आ रही अटकलों पर आखिरकार विराम लगता हुआ नजर आ रहा है, और सूबे के मुखिया का नीमच दौरा शुक्रवार 24 मार्च को तय हो चुका है, सीएम के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के मुताबिक जिले में नवीन कृषि उपज मंडी के लोकापर्ण, मेडिकल कॉलेज, एवं गांधीसागर समूह जलप्रदाय योजना क्र.2 का शिलान्यास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों होगा, इस दौरान शिवराज केबिनेट के आधा दर्जन मंत्री भी दौरा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे....!
इधर सीएम शिवराज के दौरे से पूर्व भाजपा की स्थानीय राजनीति में सत्ता और संगठन के बीच लंबे समय से चली आ रही, दरार एक बार फिर गुटबाजी के रूप में सामने आई है, जिसकी जद में न सिर्फ पार्टी जिलाध्यक्ष को लिया गया है, बल्कि पेयजल योजना के क्रियान्वयन में भागीदारी निभाने वाली सरकारी संस्था जनपद पंचायत की अध्यक्षा तक को गुटबाजी के इस दंगल में अपमानित करने की कोशिश की गई है...? सत्ताधारी भाजपा से जुड़े इस सरकारी कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क द्वारा जारी आमंत्रण कार्ड में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार का नाम भले ही गुटबाजी की भेंट चढ़ गया हो...लेकिन आपसी दरार के इस दंगल में जनपद अध्यक्ष के रूप में एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला जनप्रतिनिधि को आमंत्रण कार्ड में नजर अंदाज करना प्रदेश में मातृशक्ति के सम्मान को ठेस पहुँचाने से कम नही है...बहरहाल जिले में सत्ता और संगठन से जुड़े पार्टी नेताओं के बीच गुटबाजी का यह निम्न स्तर का दौर इसके पूर्व कभी देखा नही गया था, जहाँ आमंत्रण पत्रों से पार्टी जिलाध्यक्ष सहित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज किया गया जा रहा है...और भाजपा के अंदरखाने में तेजी से पनप रही यह "रार" अब पूरी तरह से सार्वजनिक मंच पर आ पहुँची है...जिसके आगामी विधानसभा चुनावों में संभावित परिणाम क्या हो सकते है... इसका अंदाजा इस "नजर अंदाजी" से लगाया जा सकता है...!