वाहन टकराने की बात पर हुए मामूली विवाद ने पकड़ा तूल....मामला पहुँचा थाने, दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद हुआ शांत.....घटनाक्रम में छेड़खानी की बात पर पुलिस ने किया साफ इंकार......
नीमच- स्थानीय गोमाबाई रोड़ स्थित शनि मंदिर चौराहे पर आज वाहन टकराने की मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच हल्की कहासुनी हो गई...मामले में विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्ष स्थानीय केंट थाने पहुँचे, जहाँ पुलिस की समझाइश के बाद दोनों के बीच आपसी समझौते के बाद मामला शांत हुआ....घटना दरहसल शनि मंदिर चौराहे की है, जहाँ शहर के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी नकुल सर्राफ अपने वाहन से निजी कार्य हेतु कलेक्टर कार्यालय की और जा रहे थे, इस दौरान एक कार से उनका वाहन टकराया और इस मामूली घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया, बताया जा रहा है कि मौके से विवाद को शांत करते हुए, सर्राफा कारोबारी कलेक्ट्रेट पहुँचे तो दूसरे पक्ष के लोग वहां भी आ धमके और घटना को तूल देते हुए, विवाद करने लगे...जिसके बाद मामला थाने और पहुँचा पुलिस की समझाईश के बाद विवाद शांत हुआ...वहीं इस घटनाक्रम को छेड़खानी से जोड़ने की चर्चा भी शहर में सामने आई है, जिसे केंट पुलिस ने खारिज करते हुए कहा कि वाहन टकराने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उपजा था, जिसमें दोनों पक्षों को समझाईश दे दी गई है, वहीं छेड़खानी को लेकर चल रही चर्चाएं महज अफवाह है, इस दौरान ऐसी कोई घटना कारित नही हुई...!