पूज्य पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा इंदौर हादसे में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
नीमच//श्री बालेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर स्नेह नगर इंदौर में रामनवमी के अवसर पर धार्मिक आयोजन के दौरान हुए दुखद हादसे में करीब 36 श्रद्धालु काल का ग्रास बन गए, इस हृदय विदारक घटना में पूरा इंदौर शोक में डूबा हुआ है दिवंगत पुण्य आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में नीमच नगर के सभी समाज की समस्त सामाजिक धार्मिक राजनीतिक संस्थाओं संगठनों व संपूर्ण समाज जनों द्वारा स्थानीय श्री भागेश्वर महादेव मंदिर आश्रम परिसर स्थित गोविंदराम आलम चंद हॉल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।