logo
add image

शहर मे अवैध गुमटियों पर चला नपा का बुल्डोजर,एक तरफ़ा कार्यवही से गुमटी संचालको में पनप रहा आक्रोश....

नीमच//मुख्य नगर पालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार के निर्देश पर आज सोमवार को नगर पालिका का अमला स्थानिय प्रायवेट बस स्टेण्ड पहुचा जहा नपा कर्मी हेमन्त कलोशिया के नेतृत्व में नपा अमले ने जेसीपी की सहायता से बस स्टेण्ड क्षेत्र में लंबे समय से बंद पड़ी करीब 10 से 12 अवैध गुमटियों को हटाकर मोके से नपा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया।वही नपा की एक तरफ़ा कार्यवही के चलते गुमटी संचालको में आक्रोश पनप रहा है।नपा कर्मी हेमन्त कलोशियॉ ने जानकारी देते हुवे बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार के निर्देश पर बस स्टैंड क्षेत्रों में लंबे समय से बंद पड़ी करीब 10 से 12 अवैध गुमटियों को जेसीपी की सहायता से हटाया गया है जो लंबे समय से बंद पड़ी थी और उनकी रसीदे भी नही कट रही थी जिसकी शिकायत भी स्थानिय लोगो द्वरा की गई थी आज नपा अधिकारी के निर्देश पर कार्यवही करते हुवे अवैध गुमटियों को हटा कर नपा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।उक्त मामले में गुमटी संचालक मोहम्मद अमजद व अन्य ने बताया कि बस स्टेण्ड पर सभी गुमटियां बिना परमिशन व अवैध रूप से रखी गई है यही नही पार्षदों की गुमटियां भी यहां रखी हुई है जो किराए पर चल रही है। उस ओर नपा का कोई ध्यान नही है नपा केवल गरीबो को परेशान करती है हमारी गुमटियां यहां विगत 30 सालों से लगी है जिसकी रसीदे भी हमारे पास है नपा को निष्पक्ष कार्यवही करते हुवे सभी की गुमटियां हटानी चाहिए।

Top