हनुमान जन्मोत्सव को लेकरहनुमान जन्मोत्सव को लेकर ,विहिप द्वारा चार दिवसीय, निकाली गई विशाल ध्वज यात्रा....
नीमच//विश्व हिंदू परिषद धर्म सेवा प्रकल्प के माध्यम से संचालित श्री गोधाम बालाजी मंदिर नीमच में श्री हनुमान जन्मोत्सव के चार दिवसीय भव्य आयोजन का शुभारंभ आज 3 अप्रैल सोमवार को विशाल ध्वज यात्रा से किया गया। यह विशाल ध्वज यात्रा बैंड बाजे ढोल धमाकों डीजे के साथ नया बाजार स्थित बड़े बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल थे ध्वज यात्रा नया बाजार बड़े बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई जो घंटाघर सराफा बाजार तिलक मार्ग जाजू बिल्डिंग पुस्तक बाजार विजय टॉकीज चौराहा गुरुद्वारा चौराहा सीआरपीएफ मार्ग होते हुए केंद्रीय विद्यालय के पीछे स्थित श्री गोधाम बालाजी मंदिर पर पहुंची जहां ध्वज यात्रा का समापन किया गया।उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय नाना प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव मंत्री कपिल बैरागी संयोजक पवन जयसवाल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चार दिवसीय भव्य आयोजन के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें मनोरंजन मेला ध्वज यात्रा भजन संध्या अभिषेक कुंडलिनी महायज्ञ आरती संगीत मय सुंदरकांड व छप्पन भोग जैसे धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं कार्यक्रम की श्रंखला में सर्वप्रथम 3 अप्रैल सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा श्री राम श्री हनुमान पूजा निमित्त ध्वजा यात्रा निकाली गई जो स्थानीय बारादरी के समीप स्थित श्री बड़े बालाजी नया बाजार से प्रारंभ हुई।विशाल ध्वज यात्रा बड़े बालाजी से प्रारंभ होकर घंटाघर जाजु बिल्डिंग पुस्तक बाजार भारत माता चौराहा विजय टॉकीज चौराहा गोल चौराहा से पुरानी नगर पालिका बंगला नंबर 60 मुख्य मार्ग से केंद्रीय विद्यालय के समीप स्थित श्री गोधाम बालाजी मंदिर पहुंची जहां ध्वज यात्रा का समापन किया गया। ध्वज यात्रा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहन है हाथों में ध्वज लिए चल रही थी कार्यक्रम की श्रंखला में 3 अप्रैल को ही मनोरंजन मेले का आयोजन गोधाम बालाजी मंदिर परिसर में किया गया। इसी प्रकार 4 अप्रैल को भव्य भजन संध्या का आयोजन 5 अप्रैल को बालाजी महाराज का अभिषेक पूजन 6 अप्रैल गुरुवार को 7 कुंडी महायज्ञ आरती व संगीत मय सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर छप्पन भोग का आयोजन भी यहां किया जाएगा।