चिर परिचितों के खातों में सट्टा माफियाओं के करोड़ो के लेनदेन का फूटा बम....सौ से अधिक खातों में काली कमाई की मोटी रकम की गई इधर से उधर....केंट पुलिस तक पहुँची, नामचीन सटोरियों की लंबी फेहरिस्त.....
नीमच//आईपीएल की शुरुआत से कुछ ही दिनों पहले शहर में सटोरियों के खातों से अलग अलग खातों में करोड़ो के लेन देन का मामला इन दिनों खासी चर्चा का विषय बना हुआ है, चौकानें वाली बात तो यह है, की सट्टा कारोबार से जुड़े नामचीन सटोरियों का अलग-अलग बैंक अकाउंट में किया गया यह ट्रांजेक्शन शतक का आंकड़ा पार कर गया, सूत्रों की माने तो सभी खातों में तकरीबन सौ करोड़ के लगभग मोटी रकम ट्रांसफर की गई है,,, बताया जा रहा है, की मामला केंट पुलिस तक पहुँचा है, जहाँ खातों से सबन्धित जानकारी सहित काली कमाई को इधर उधर चिर-परिचितों के खातों में ठिकाने लगाने वाले सट्टा माफियाओं की खाक भी छानी जा रही है...प्राथमिक तौर पर सामने आया है, की इतनी भारी-भरकम रकम को यहाँ वहाँ ठिकाने लगाने का यह खेल कई समय से सट्टा कारोबार में बड़े आराम से अंजाम तक पहुँच रहा था, जिसमें स्थानीय निजी बैंक कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा सकती है...? खबर के मुताबिक शहर में दवा करोबार से जुड़े एक सट्टा माफिया की चौखट से करोड़ो के ट्रांजेक्शन का यह बम फूटा है, और जांच पड़ताल में एक ही शख्स के खाते में 1 करोड़ 36 लाख रुपए जमा होने की बात सामने आई, जिसके बाद सटोरियों का डाटा खंगालने के दौरान तकरीबन 100 से अधिक खातों में काली कमाई की यह मोटी रकम स्थानांतरित होने का बड़ा मामला सामने आया...! फिलहाल इस मामले में पुलिस की कार्यवाही कहाँ तक पहुँची है, और सट्टा माफियाओं के इस कारनामे के बाद मामले में कितने लोगों को चिन्हित अब तक किया गया है, यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है...लेकिन सूत्रों की माने तो डेढ़ सौ खातों में हुए, करोड़ो के इस लेन-देन में सटोरियों की भी एक लंबी फेहरिस्त है...जिस पर पुलिस की गंभीरता सट्टा कारोबार और इससे जुड़ी एक बड़ी हकीकत से पर्दा उठा सकती है...!