सैनी समाज व भाजपा पिछड़ा वर्ग थोक सब्जी विक्रेता संघ ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती....
नीमच// महात्मा ज्योतिबा फुले की 196 वी जयंती के अवसर पर 11 अप्रैल मंगलवार को फूल माली सैनी समाज नीमच भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा,थोक सब्जी विक्रेता संघ एवं रिटेल सब्जी विक्रेता संघ के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस दौरान मोजूद लोगो ने पहले सब्जी मंडी में स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा व मां सरस्वती पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मंच पर विराजित समाज सदस्यों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया।इसके बाद मंचासीन अतिथियों द्वारा बारी बारी से अपना उद्बोधन दिया गया। अंत में समाज जनों द्वारा केक काटकर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई । इस दौरान समाज के मोहन लाल सैनी, रामचंद्र सैनी,देवी लाल पटेल भाजपा के वरिष्ठ नेता करण सिंह परमार, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, भाजपा के नेता बंसी लाल गुर्जर,पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू,वर्तमान अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा,नपा उपाध्यक्ष रंजना परमार सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे।