logo
add image

पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया अपना स्थापना दिवस केक काटकर आयोजित किया समारोह....

नीमच बड़े देश का बड़ा बैंक पंजाब नेशनल बैंक एवं महान स्वतंत्रता सेनानियों के प्रथम स्वदेशी बैंक का आज 129 वां स्थापना दिवस हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आज 12 अप्रैल को शाम 4:00 बजे केक काटकर मनाया गया। पंजाब नेशनल बैंक परिवार द्वारा 129 वर्ष पूर्ण होने पर कमल चौक स्थित शाखा परिसर पर अपना स्थापना दिवस मनाया। ज्ञात रहे कि बैंक की स्थापना 12 मार्च 1895 में हुई थी। जो की अपने नीत नए ऊंचाइयों को छूते हुए आज इस मुकाम पर पहुंची है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैंक प्रबंधक ललित माली ने कहा कि हमारी बैंक द्वारा सभी सम्माननीय ग्राहकों व हितग्राहियों को बैंक की व शासन की जो योजनाएं है। उनका लाभ दिया जा रहा है।जिनमें हमारे बैंक से प्रमुख रूप से सभी प्रकार के लोन की सुविधा सम्मानीय व्यापारियों को बिजनेस लोन व छोटे-छोटे फुटकर दुकानदारो को एवं औद्योगिक लोन व व्यापार को और आगे बढ़ाने के लिए बिजनेस पर साख सीमा ऑडिट लिमिट की सुविधा प्रदान की जा रही है। केंद्र व राज्य के शासकीय कर्मचारियों को पर्सनल लोन लोन की सुविधा का लाभ भी दिया जा रहा है। पेंशनभोगी कर्मचारियों को भी पेंशन सुविधा बैंक द्वारा प्रदान की जा रही है। तथा कर्मचारियों को भी पेंशन स्लिप पर लोन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। तथा सभी ग्राहकों को एटीएम सुविधा व लाकर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर उपप्रबंधक मोहम्मद अल्ताफ शेख, उप प्रबंधक कविता जवेरिया, सहायक प्रबंधक सुश्री उर्वशी शर्मा, विशेष सहायक योगेंद्र सिंह, स्टाफ डॉ. रंजना सिंहल एवं सुरेशचेलावत,इलियास भाई कुरेशी, श्री मुछाल ,पोरवाल साइकिल वाले ग्राहक आदि उपस्थित थे।

Top