logo
add image

एक ने लगाई फाँसी तो दूसरे ने गटका किट नाशक,हुई जीवन लीला समाप्त,मर्ग कायम कर पुलिस जुटी जाँच में....

नीमच//जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रो में अज्ञात कारणों के चलते दो युवकों में एक ने फाँसी लगाकर तो दूसरे ने जहरीली वस्तु का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त करली,घटना के बाद दोनों मृतको के शव को परिजनों द्वरा जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने दोनों की मौत की पुष्टि की।यहां शनिवार को शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सोपे गए।वही पुलिस ने दोनो मामलों में मर्ग कायम कर मामला जाँच में लिया है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना में सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम केलूखेड़ा निवासी राहुल पिता जगदीश उम्र 30 वर्ष जाति खारोल ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे जिला अस्पताल लाया गया,शनिवार को मोत के बाद मृतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा गया।मामले में सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है। इसी प्रकार दूसरी घटना जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम उगरान की है जहां उगरान निवासी 22 वर्षीय राजू पिता देवी लाल कीर ने बीती देर रात अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना परिजनों को लगी तो परिजनों ने घटना की जानकारी जीरन थाने पर दी।जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया।जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है वहीं जीरन पुलिस ने उक्त मामले भी में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।

Top