घर से सुक्ला भरने निकले 40 वर्षीय युवक की खेत पर पेड़ से लटकी मिली लाश,पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा,पुलिस ने मामला लिया जाच में....
नीमच//जिले के जावद थाने की सरवानिया चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम मोड़ी निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को उसके ही खेत पर संदिग्थ अवस्था मे पेड़ से लटकी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे ओर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम पिता गिरधारी लाल भील उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मोड़ी बीती रात सुक्ला भरने को कहकर घर से निकला था।जिसकी लाश सुबह पेड़ से लटकी मिली है। राधेश्याम द्वारा आत्महत्या की गई है या उसकी मौत अन्य कारणों से हुई फिलहाल पुलिस उक्त मामले में जांच कर रही है राधेश्याम की मौत का कारण अज्ञात है।