श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में संगीत मय महा रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन,परम पूज्य स्वामी श्री सत्यानंदजी महाराज ने दिया बड़ा बयान,जब तक हिन्दू बहुसंख्यक रहेंगे तब तक राष्ट्र सुरक्षित रहेगा.....
नीमच// श्री किलेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में भगवान भोलेनाथ के भक्तों के उत्तम स्वास्थ्य सुख समृद्धि वैभव लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए श्री किलेश्वर महादेव मंदिर नीमच में पहली बार विद्वान पंडितों द्वारा भव्य संगीतमय महा रुद्राभिषेक का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य प्रणेता स्त्रोत सुप्रसिद्ध भागवत आचार्य स्वामी सत्यानंद जी महाराज पीएचडी दर्शनशास्त्र वृंदावन वालों के सानिध्य में संपन्न हुआ।श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित होने वाले संगीतमय महारुद्राभिषेक में मार्गदर्शन देने सत्यदीप आश्रम,श्री धाम वृंदावन से नीमच आए परम पूज्य स्वामी श्री सत्यानंदजी महाराज ने हिन्दू राष्ट्र की धारणा को लेकर बड़ा बयान दिया है.उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह देश सदैव से ही हिन्दू राष्ट्र रहा है,जब तक हिन्दू बहुसंख्यक रहेंगे तब तक यह देश सुरक्षित रहेगा.उन्होंने कहा हिंसक विचारधारा को समाप्त करना चाहिए.हिन्दू एक विचारधारा है जो त्याग, तपस्या और प्रेम सिखाती है.देश वासी तभी सुखी रहेंगे जब हिन्दू रहेंगे,हिन्दू प्रेम का पाठ पढ़ाते है जहरीले जीव साँप को भी हिन्दू दुध पिलाते है.मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को मुख्य आचार्य पंडित लक्ष्मण शर्मा व पंडित प्रेम प्रकाश गौड़ पंडित राम अवतार शर्मा पंडित गौरव पारीक पंडित दुर्गाशंकर नागदा द्वारा संपन्न कराया गया है रविवार प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक स्वामी सत्यानंद जी महाराज के दिव्य प्रवचन यहां आयोजित हुए है 11:00 से 12:00 बजे तक शिव के सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई दोपहर 12:15 से 1:40 तक दीप प्रज्वलित संकल्प शिवपरिवार पूजा दोपहर 1:40 से 2:00 तक शिव जी के विशेष स्नान की तैयारी दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक शिव जी का 31 द्रव्यों द्वारा विशेष स्नान दोपहर 3:00 से 4:30 बजे तक शिवजी का महा रुद्राभिषेक एवं साय 4:30 से 5:30 बजे तक शिव जी का विशेष पूजा श्रंगार शिव तांडव स्त्रोत 5:30 बजे महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण यहां किया गया।