logo
add image

डॉ अभिषेख तिवारी ओर महेश जेरिया ने गले मिलकर किये गीले शिकवे दूर,एसडीएम, तहसीलदार व थाना प्रभारी की समझाइश पर विवाद हुवा समाप्त.....

नीमच//बीते दिनों शहर के निजी चौधरी नर्सिंग होम में आयुष्मान कार्ड के उपयोग को लेकर मरीज महेश जेरिया के परिवार व डॉक्टर अभिषेख तिवारी के बीच हुवे विवाद का सोमवार को केंट थाने में प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईश के बाद डॉक्टर अभिषेक तिवारी व महेश जेरिया के बीच गलेमिकर आपसी राजी नामे के साथ समाप्त किया गया।ज्ञात हो कि विगत डेढ़ माह पूर्व महेश जेरिया को परिजनों द्वारा अटैक आने पर शहर के चौधरी नर्सिंग होम पर भर्ती किया गया था जहां आयुष्मान कार्ड के उपयोग को लेकर डॉ अभिषेक तिवारी व मरीज महेश जेरिया व परिजनों के बीच विवाद हुआ था और विवाद मारपीट तक जा पहुंचा जिसमें समाज के अन्य सदस्यों पर भी चिकित्सकों की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।जिसके बाद न्याय नहीं मिलने के कारण महेश जेरिया परिवार सहित एसपी कार्यालय के सामने विगत 7 दिनों से हड़ताल पर बैठा था उक्त मामले में गंभीरता दिखाते हुवे प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस द्वारा निरंतर समझाइश का दौर जारी था सोमवार को कैंट थाने पर एसडीएम ममता खेड़े,तहसीलदार,एमआई के सदस्य डो अशोक जैन,डो लालबहादुर चौधरी केंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया सहित अन्य की उपस्थिति में दोनो पक्षो को समझाइश देकर आपसी राजी नाम कर विवाद समाप्त करवाया गया।मामले में एसडीएम ममता खेड़े ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर गलत फेमि हो गई थी आज दोनों पक्षों को बिठाकर समझाइश दी गई है काफी सौहार्दपूर्ण और पारिवारिक माहौल में विवाद समाप्त कराया गया है अब दोनों के बीच किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। महेश जेरिया ने बताया कि अभिषेक तिवारी को मेरे बीच किसी बात को लेकर जो विवाद हुआ था वह आज समाप्त हो गया है अब हमारे द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा कर धरना समाप्त किया जा रहा है, डॉ अभिषेक तिवारी ने बताया कि किसी बात को लेकर सामान्य सा विवाद था जो अब समाप्त हो गया है हमारे बीच किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है।

Top