यातायात विभाग ने की कार्यवाही,तीन सवारी,बिना हेलमेट,व काली फिल्मो के काटे चालान....
नीमच//पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी के निर्देश व यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत के नेतृत्व में शहर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं नियमित यातायात पालन को लेकर चालानी कार्रवाई की जा रही है सोमवार को यातायात विभाग द्वारा तीन सवारी बिना हेलमेट ओर काली फिल्म पर चालानी कार्रवाई करते हुए लगभग 7 चालान काटे गए और 2100 रु शमन शुल्क वसूला गया। ज्ञात हो कि एसपी अमित कुमार तोलानी ने पदभार ग्रहण के दौरान हैं शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व नियमो के पालन को लेकर कार्य करने की बात कही थी।जिसके बाद विभाग द्वरा निरंतर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने को लेकर समझाइश व नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।