logo
add image

शिक्षा दिलाओ देश बचाओ के संदेश को लेकर भोपाल के कला जत्थे ने किया नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन....

नीमच// शिक्षा दिलाओ देश बचाओ के संदेश को लेकर ऑल इंडिया पीपुल साइंस नेटवर्क संस्था भोपाल द्वारा पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत संस्था के सदस्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में पहुंचकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा दिलाओ देश बचाओ और अपने बच्चों को शिक्षित बनाओ के संदेश को फैला रहे हैं भोपाल से आए कला जत्थे द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नाटक की प्रस्तुति दी गई।जिसमें सोमवार सुबह कला जत्था के सदस्यों द्वारा जावद में तो दोपहर जिला चिकित्सालय के सामने शाम 4:30 बजे टॉकीज चौराहा, शाम 5:30 बजे होली चौक बगाना और शाम 6:30 नीमच सिटी यादव मंडी में नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। कला जत्थे के सदस्य प्रमोद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इंडिया पीपुल साइंस नेटवर्क संस्था के सदस्यों द्वारा शिक्षा दिलाओ देश बचाओ का संदेश लेकर भोपाल से अभियान चलाया गया है यह अभियान भोपाल के बाद होशंगाबाद देवास हरदा धार इंदौर झाबुआ होते हुए आज नीमच पहुंचा है हमारा एक ही संदेश है कि एक तरफ सरकार सीएम राइस और पीएम राइस विद्यालय खोल रही है वहीं दूसरी ओर दूरदराज के स्कूलों को क्लोजर और मर्जर के नाम पर बंद किए जा रहे हैं मध्यप्रदेश में कई स्कूल बंद हो चुके हैं जो स्कूल बंद हो चुके हैं उन स्कूलों के बच्चे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं और उनका भविष्य अंधकार में है हम देशभर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यही बात फैलाना चाहते हैं कि हमारे बच्चों को हम कैसे शिक्षा दे सके उनकी शिक्षा कैसे पूरी की जा सके जो बच्चे शाला नहीं जा रहे हैं शाला त्यागी है उन्हें शाला से कैसे जोड़ा जाए इसी उद्देश्य की पूर्ति को लेकर पूरे देश भर में अभियान चलाया जा रहा है।

Top