logo
add image

तमाम कयासो को दरकिनार करते हुए मनीष जोशी के सिर पर सजा अध्यक्ष का ताज.....

जिला अभिभाषक संघ के चुनाव प्रक्रिया बुधवार को जिला न्यायालय परिसर के अभिभाषक कक्ष में आयोजित की गई।जिसमे अभिभाषको द्वारा आगामी 2 वर्षीय कार्यकाल के लिए कार्यकारिणी का चुनाव मतदान प्रक्रिया से किया गया। जिला अभिभाषक के निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता बालकृष्ण शर्मा व सहायक यदुनाथ सिंह बावल ने बताया कि बुधवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया आयोजित की गई।उसके बाद वोटों की गिनती 10 चरणों मे हुई। यहां 6 पदों के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में थे।जिसमे आखरी राउंड की गिनती में अध्य्क्ष पद के लिए मनीष जोशी विजय घोषित किए गए जिन्हें 206 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए अमित जगधारी चुने गए जिन्हें 129 मत प्राप्त हुए सचिव पद के लिए लक्ष्मण सिंह भाटी चुने गए जिन्हें 110 मत प्राप्त हुए कोषाध्यक्ष पद के लिए विश्वास चंदेल चुने गए जिन्हें 100 मत प्राप्त हुए सहसचिव पद के लिए रणजीत सिंह भाटी चुने गए जिन्हें 110 मत प्राप्त हुए वही ग्रन्थपाल एम शरीफ मंसूरी विजय हुए जिन्हें 128 मत प्राप्त हुए है।

Top