कलेक्टर दिनेश जैन ने किया डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण,समिति ने कराया समस्याओं से अवगत.....
नीमचं//मानव सेवा समिति द्वारा जिला चिकित्सालय में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से डायलिसिस सेंटर विगत लंबे समय से संचालित किया जा रहा है जिसमें 12 मशीनों की सहायता से प्रतिमाह 500 से 600 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। गुरुवार को कलेक्टर दिनेश जैन जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने मानव सेवा समिति द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया।यहां समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को यहां की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसमें मरीजों की संख्या बढ़ते देख बड़े परिसर और आधुनिक मशीनों सहित भुगतान को लेकर आ रही समस्याए बताई। कलेक्टर दिनेश जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया गया है डायलिसिस सेंटर का संचालन बड़े ही अच्छे तरीके से मानव सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है यहां 12 मशीनों के माध्यम से प्रतिमाह लगभग 500 से 600 मरीजों को लाभ मिल रहा है मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है यहां कैपेसिटी के अनुसार भवन की आवश्यकता है वह सामग्री एवं मशीनों की भी आवश्यकता है आम नागरिकों को नॉमिनल चार्ज में इसका लाभ मिले इसके लिए भारत सरकार के नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम से नीमच डायलिसिस सेंटर को कनेक्ट करने की कोशिश हमारे द्वारा की जाएगी सेफरेट बिल्डिंग हो उसके भी प्रयास किए जाएंगे भुगतान को लेकर राज्य शासन के इशू हैं जिन्हें हल किया जाएगा।