पोस्ता मंडी में आ गए कारोबारियों के महावीर काका जी.... "तस्कर बाबू" की तर्ज पर एक का चार करने का तैयार किया जुगाड़..... प्रतिष्ठित व्यापरियों के प्रयासों से लंबे समय बाद संचालित हुई, पोस्ता मंडी पर फिर लगा ग्रहण.....
नीमच//पोस्ता कारोबार में अवैध गतिविधियों और इसकी आड़ में नशे के कारोबार से जुड़े कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के कारनामों को लेकर देश भर में सुर्खियां बटोर चुकी नीमच की पोस्ता मंडी लंबे समय बाद एक बार फिर चर्चाओं में आई है, चर्चा इस बार बाबू की राह पर चलने वाले कुछ कारोबारियों की है, जिनके सर् से "बाबू" का भूत अब भी नही उतरा है, और "बाबू" के काले कारोबार में सामने आई काली कमाई ऐसे ही कुछ कारोबारियों की लार टपका रही है...वैसे बात करें नीमच की इस चर्चित पोस्ता मंडी के संचालन की तो
प्रतिष्ठित व्यापारियों के प्रयासों और उनकी साफ सुथरी कारोबारी गतिविधि के चलते पोस्ता मंडी का संचालन फिलहाल तो सुचारू रूप से चल रहा है...लेकिन इस कारोबार के बीच "बाबू" के नक्शे कदम पर चलने वाले कुछ ऐसे व्यापरियों ने भी घुसपैठ कर ली, जो कहने को तो मंडी के लाइसेंसी पोस्ता कारोबारी है, लेकिन कारनामें ऐसे की जेल ने बैठा बाबू भी दंग रह जाये...! पोस्ता मंडी में इन दिनों महावीर काकाजी का दबदबा खास तौर पर सामने आया है, जिनकी पोस्ता कारोबार में अवैध कारनामों की तूती मंडी से लेकर सिस्टम के दफ्तर खानों तक बोल रही है,बताया जा रहा है की पोस्ता वाले यह महावीर काका जी पोस्ता की आड़ में नशे के अवैध कारोबार में बाबू से कही आगे निकल चुके है, जिनके ठिकानों पर छन्ना-छन्नी का काम बेधड़क संचालित किया जा रहा है...सूत्रों की माने तो महावीर वाले इन काका जी ने "बाबू" की तर्ज पर पोस्ता कारोबार में अपने मंसूबो को अंजाम देने के लिए सांठगांठ का एक पुल भी तैयार किया है, जिसके दम पर पोस्ता मंडी के यह काका जी बड़े आराम से बाबू की राह चलते हुए अपनी अवैध गतिविधियों को खुलकर संचालित कर रहे है...अब ऐसे में देखना होगा की पोस्ता की आड़ में अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले "बाबू सिंधी" जैसे तस्करों को बेनकाब करने वाली जांच एजेंसियां क्या पोस्ता किंग "महावीर काका जी" के कारनामों पर नकेल कसेगी...!