logo
add image

रामपुरा समाज कल्याण व विकास के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार, मंत्री श्री सिलावट ने कार्यक्रम के पश्चात जमीन पर बैठकर विधायक श्री मारू एवं सांसद श्री गुप्ता के साथ बैठकर जनता के साथ संवाद किया एवं उनकी समस्या सुनी इस दृश्य को देखकर हर कोई प्रसन्न दिखा

रामपुरा (महावीर चौधरी) -:: भाजपा सरकार हमेशा समाज कल्याण एवं विकास के कार्य के प्रति संकल्पित हैं इसी के तहत हम कार्य योजना बनाकर जनता को समर्पित कर रहे हैं भोई समाज के नागरिकों द्वारा जो कठिन कार्य किए जा रहे हैं उनकी सुविधाएं हेतु भाजपा सरकार हमेशा तत्पर हैं साथ ही भाजपा सरकार जो कहती है वह करती भी है उक्त उद्बोधन प्रदेश के जल संसाधन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने रामपुरा उपमंडी परिसर मैं आयोजित महासंघ के कार्यक्रम में कहे इस अवसर में श्री मंत्री ने कहा कि केवट की तरह हमारे मछुआरे भाई कठिन परिश्रम कर अपना जीवन चला रहे हैं इसके लिए प्रदेश सरकार हमेशा आपके लिए तैयार हैं इस हेतु नाव के लिए जो 12 हजार मिलते थे अब इससे बढ़कर 21 हजार आपको मिलेंगे साथ ही मछली के भाव भी जल्द ही बढ़ाए जाएंगे ताकि आप को और अधिक फायदा मिले साथ ही हमारी बहन बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना के साथ ही पेंशन योजना भी कार्य प्रगति पर है इसी के साथ मंत्री श्री सिलावट ने कार्यक्रम के पश्चात जमीन पर बैठकर विधायक श्री मारू एवं सांसद श्री गुप्ता के साथ बैठकर जनता के साथ संवाद किया। एवं उनकी समस्या सुनी इस दृश्य को देखकर हर कोई प्रसन्न दिखा कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक माधव मारू ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिदिन योजना बना रहा हूं साथ ही गांधी सागर का पानी इस क्षेत्र को मिले इसके लिए पूरी योजना बन चुकी हैं वही मछुआरों भाइयों के हित के लिए मैं हमेशा तैयार हूं भाजपा सरकार गरीबों के कार्य के लिए दृढ़ संकल्पित है इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश सरकार ने जो महत्वपूर्ण योजना आपके लिए बनाई है व्वे आज पूरी तरह आपके सामने हैं और दिनों दिन और भी योजनाएं आपके लिए बन रही है इस अवसर पर मछुआ कॉलोनी मैं सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया गया कार्यक्रम में भानपुरा विधायक श्री देवीलाल धाकड़, पू,र्व विधायक चंदरसिंह सिसोदिया जिला कार्य समिति सदस्य विजेंद्र सिंह मालाखेड़ा, जिला मंत्री उज्जवल पटवा ,मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर ,नप प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार सहित पार्षद गण, अतिथि गण मंचासीन थे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष विभागों के कर्मचारी अधिकारी गण उपस्थित थे

Top