logo
add image

जिला सहकारी बैंक नीमच सिटी पर्यवेक्षक एवं नलखेड़ा शाखा प्रबंधक हुए सेवानिवृत्त....सहकारिता विभाग से जुड़े साथियों की उपस्थिति में सपन्न हुआ विदाई समारोह.....

नीमच//जिले में सहकारिता विभाग से जुड़े दो कर्मचारियों का सेवानिवृत्त आयोजन साथियों द्वारा बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सहकारिता विभाग से जुड़े जिले भर के शाखा प्रबंधक व अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में उक्त विदाई समारोह सपन्न हुआ, इस दौरान लगभग 40 वर्षों का सेवाकाल पूर्ण कर चुके नीमच सिटी शाखा के हिम्मत कुमार जैन व मनासा तहसील की नलखेड़ा शाखा प्रबंधक सत्यनारायण राठौर की सेवनिर्वत्ति पर साथियों के बीच भावुकता भी नजर आई, और भरे मन से सभी साथियों ने सेवानिवृत्त दोनों कर्मचारियों को एक भव्य आयोजन के साथ विदाई दी...!
सहकारिता विभाग के सहयोगी, सरल स्वभाव के धनी, हसमुख, सेवाभावी, कुशल व दक्ष (बैंक सेवा) मिलनसार श्री हिम्मत जी जैन परवेक्षक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा नीमच सिटी के आज 36 वर्ष की कुशल सेवा एवम नलखेड़ा प्रबंधक सत्यनारायण जी राठौर की सेवा 39 वर्ष के उपरांत सेवानिवृत होने के अवसर पर बिदाई समारोह का कार्यक्रम में शाखा एवम संस्था के कर्मचारी अधिकारी एवम जिला नोडल अधिकारी श्री आर पी नागदा जी एवम सहकारिता के पूर्व सेवा निवृत कर्मचारी उपस्थित थे बिदाई समारोह के अवसर श्री पीआर नागदाजी नोडल अधिकारी एवम मुकेश पाटीदार ,बनसिंह चंद्रावत ,ने बिदाई में अपना उधबोधन दिया अंत में श्री राठौर साब एवम जैन साब ने भी अपने विचार व्यक्त किए संस्था खजुरी प्रबंधक श्री सुंदरलाल गुर्जर ने बिदाई गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन संस्था कुंडला के प्रबंधक गोपाल गेहलोद ने किया आभार श्री गुर्जर ने किया ,,,हार्दिक बधाई। आप अपना आगामी जीवन परिवार में, समाज में स्वस्थता के साथ बिताए, व इसी प्रकार सभी मित्रों, परिवारजन बैंक एवम पैक्स साथियों को आगे भी सहयोग देते रहें इन्ही शुभकामनाओं के साथ पुनः बध

Top