logo
add image

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नीमच को अच्छी रैंक पर लाने हेतु विशेष अभियान.....सी एम ओ के निर्देश पर नोडल अधिकारी एवम् स्वास्थ अधिकारी सर्वे टीम उतरी मैदान में....सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर की चालानी कार्रवाई अन्य लोगों में कार्रवाई से मचा हड़कंप.....

नीमच//स्वच्छता सर्वेक्षण 2023में नीमच को अच्छी रैंक मे लाने के लिए नीमच की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार ने जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आदेश की पालना करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 मैं नीमच को सफाई व्यवस्था के मामले में अच्छी रैंक में लाने के लिए सर्वे टीम का गठन किया जिसमें नोडल अधिकारी अमर सिंह मौर्, स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टाकवाल को जवाबदारी सौपी गई। जिसके फलस्वरूप रविवार को सर्वे टीम ने नीमच सिटी छावनी क्षेत्र में नया बाजार में भोजू का चौराहा पर अलग-अलग कार्रवाई की गई । कार्रवाई के दौरान सर्वे टीम ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों के नियमानुसार निर्धारित शुल्क लेकर चालानी कार्रवाई की वही फव्वारा चौक पर बालाजी टी स्टाल द्वारा सड़क पर कचरा फैला रहा था जिस पर जुर्माने की चालानी कार्रवाई की गई ।सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई के दौरान सर्वे टीम में स्वच्छता निरीक्षक भारत सिंह भारद्वाज, देवानंद तोड़े,अशोक अहीर, अहिर, भेरूलाल गोपाल नरवाले ऋषभ आहिर , ऋषि करोसिया, द्वारा नगर में स्वच्छता बनाए रखने एवं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए चालन काटते हुए दुकानदारो को मौखिक रूप से समझाइश दी 

Top