logo
add image

पुलिस परिवार के बच्चों के लिए 45 दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ,60 से अधिक बच्चे हुवे शामिल....

नीमचं//पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस परिवारों के बच्चों हेतु सभी जिलों मे गर्मियों की छुट्टियों के दौरान समर कैंप आयोजित करने हेतु दिए गये निर्देशों के फलस्वरूप पुलिस लाइन कनावटी नीमच मे सोमवार को समर कैंप का शुभारम्भ कलेक्टर दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा किया गया। यह 45 दिवसीय शिविर रहेगा जिसमें करीब 7 गेम शामिल किए गए हैं जिसमें बच्चे गर्मी की छुट्टियों में अपनी रुचि अनुसार खेल का प्रशिक्षण कोच द्वारा प्राप्त करेंगे। कलेक्टर दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के लिए 45 दिवसीय समर कैंप आयोजित किया गया है जिसमें 7 तरह के खेल शामिल किए गए हैं इन खेलों में कोच द्वारा बच्चों को उनकी रूचि अनुसार खेलों में भाग दिलाया जाएगा और बच्चे भी अपनी रुचि अनुसार इन गतिविधियों में भाग लेंगे ।बच्चे अपनी पसंद का खेल चयन कर उसमें आगे बढ़ेंगे और यह काफी उपयोगी सिद्ध होगा इस आयोजन से बच्चे भी फिट रहेंगे यह काफी अच्छा आयोजन है इसकी शुरुआत आज की गई है इस समर कैंप में 60 से अधिक बच्चे शामिल हुवे हैं और यह संख्या आगे चलकर और बढ़ेगी। इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन एसपी अमित कुमार तोलानी एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश सहित अन्य पुलिस अधिकारी जवान एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

Top