logo
add image

सिंधी भाषा दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 50 प्रतियोगियों को मिले पुरस्कार.....

नीमच// गत दिनों 10 अप्रैल सिंधी दिवस के अवसर पर स्व.श्री मुरलीधर प्रेमाणीजी की स्मृति में सिंधुसेना महिला संगठन द्वारा सिंधी भाषा दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसमें 50 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी प्रतियोगियों को भागेश्वर महादेव मंदिर में सम्मान समारोह के दौरान प्रशंसा पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।सिंधु सेना महिला संगठन जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रेमाणी ने बताया सिंधी दिवस पर आयोजित सिंधी भाषा में गिनती सप्ताह के दिन के नाम महीनों के नाम सिंधी संतों का जीवन परिचय विभिन्न कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतियोगियों को समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंचासीन पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी और सचिव महेश वरदानी सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष जयराम पुरुवाणी सचिव रमेश बलानी राजेश प्रेमानी समाजसेवी भाग्यवंती प्रेमानी भागेश्वर मंदिर के अध्यक्ष गुरमुख दादावाणी थे। इस मौके पर सिंधु सेना महिला संगठन की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी प्रेमाणी, सचिव हिना गोविंदानी, संरक्षक मीना रोहिल्ला शोभना रोहिल्ला, खुशबू अठवानी, श्वेता श्यामलानी, विभा प्रेमानी दिव्या लालवानी सपना लालवानी सिमरन सोनी लाजवंती सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।कार्यक्रम के दौरान सिंधी भाष दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में महीनों के नाम प्रथम पुरस्कार फाल्गुनी परयानी उमंग रोहिल्ला हिमांशी लालवानी मुद्रा प्रेमानी दीया पारवाणी, द्वितीय पुरस्कार वैष्णवी गुरनानी युग लखवानी यश साहनी जतिन साहनी तन्मय कोटवानी,तृतीय पुरस्कार ध्रुव लालवानी जानवी लालवानी विदित पारवाणी यशस्वी पानी प्रीत रामनानी,चतुर्थ पुरस्कार फुलवानी तन्मय चेतनानी लुभानी गुरनानी मेहुल रामचंदानी बाकी सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।

Top