नशे की हालत में हुड़दंगियों ने मचाया उत्पात, नादान को बनाया निशाना.....हॉर्न बजाने का विरोध करने पर, मासूम के साथ कि बर्बरता.....सीआरपीएफ रोड़ पर कारित हुई घटना, पुलिस ने किया मामला दर्ज.....पीड़ित के परिजनों का आरोप घटना के कई घण्टों बाद भी नही हुई दोषियों की गिरफ्तारी.....
नीमच//बीती रात शहर के सीआरपीएफ रोड़ स्थित गुरु नानक बेकरी के समीप आई 20 कार में सवार युवकों द्वारा 19 वर्षीय बालक के साथ बुरी तरह मारपीट का मामला सामने आया है, मामले में बघाना (गोकुल धाम) निवासी पीड़ित बालक के परिजनों द्वारा स्थानीय बघाना थाने में एक शिकायत पुलिस को की है, जिसके बाद मामले में दो अलग अलग धाराओं में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है...! जानकारी के मुताबिक गोकुल धाम निवासी 19 वर्षीय बालक अपने दो पहिया वाहन से जा रहा था, तभी पीछे आ रही आई 20 कार चालक ने लगातार हॉर्न बजाते हुए, बालक को अनियंत्रित करने की कोशिश की जिसका विरोध करने पर कार चालक ने पीड़ित के वाहन को ओवरटेक करते हुए, अपनी कार उसके आगे खड़ी की और कार सवार सभी लोग बालक के साथ मारपीट करने लगे... बताया जा रहा है की कार सवार सभी लोग नशे में थे...पीड़ित बालक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस कार में उक्त सभी लोग सवार थे, वह किसी अर्पित गोयल के नाम पर बताई जा रही है...वहीं मामले में एफआईआर के कई घण्टों बाद पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई है, जिसके बाद पीड़ित बालक के परिजनों ने एसपी अमित कुमार तौलानी से शिकायत कर न्याय मांगने की बात मीडिया के समक्ष कही है...!