गरीबों के हक वाले सरकारी राशन पर "माफिया सुनील जैन" का डाका....पिपलियामंडी स्थित ऋषभ ट्रेडर्स के गोदामों से पनप रही जमाखोरी और काला बाजारी....मूंदेड़ी के "सुनील" की रासुखदारी...निर्देशों के बाद भी नही जागा जिला खाद्य आपूर्ति विभाग.....
मंदसौर- गरीबों के हक का सरकारी राशन माफियाओं के गोदामों पर जमाखोरी और काला बाजारी की भेंट चढ़ रहा है, बड़े पैमाने पर इस गोरखधंधे को एक सिंडिकेट मिलकर संचालित कर रहा है, जिसका मुख्य सरगना पिपलियामंडी क्षेत्र के मूंदेड़ी का "सुनील जैन" है, जिसके पिपलियामंडी स्थित गोदामों से सरकारी राशन की काला बाजारी का यह पूरा खेल अंजाम तक पहुँच रहा है, क्षेत्र के गुड़भेली रोड़ स्थित "ऋषभ ट्रेडर्स" पर काले कारोबार की इस हकीकत पर पर्दा अब भी गिरा है, जहाँ कार्यवाही के नाम पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की उदासीनता इस अवैध कारोबार में सुनील जैन जैसे राशन माफियाओं को संरक्षण दे रही है, बताया जाता है कि मूंदेड़ी के इस कुख्यात राशन माफिया सुनील जैन के तार तस्कर बाबू सिंधी सहित उसके करीबियों से भी जुड़े रहे है, जिसके कई उदारहण पूर्व में भी सामने आ चुके है...? मन्दसौर जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में पनप रही राशन की यह काला बाजारी एक लंबे अरसे से जिम्मेदारों की नाक के नीचे यूं ही पनपती आ रही है, लेकिन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की हिमाकत यहाँ अब तक कोई दिखा न सका... बल्कि राशन माफियाओं के साथ मिलकर सांठगांठ के पुल पर इस अवैध कारोबार को अंजाम देने में सरकारी नुमाइंदा भी अपनी भूमिका का निर्वहन करने में पीछे नही है, क्षेत्र में मूंदेड़ी का "सुनील जैन" राशन माफियाओं की इस फेहरिस्त कुख्यात बनकर सामने आया है, जिसके संचालन वाली रिशभ ट्रेडर्स नाम की फर्म पर इस पूरे गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है...!