logo
add image

बच्चों के साथ सायकल चोरी करने निकली मंडी व्यापारी की पत्नी....सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, कारोबारी "नितेश लाला" के घर से बरामद हुई सायकल.....

नीमच//शहर में आज सायकल चोरी की चौकानें वाली वारदात सामने आई है, नगरपालिका के समीप एक रहवासी इलाके से सायकल चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से सायकल को तो बरामद कर लिया गया...लेकिन इस घटना को अंजाम देने वालों में जो नाम सामने आया है, उसने मंडी के प्रतिष्ठित कारोबारी की साख पर कालिख पोत दी...दरहसल भरी दोपहरी में शहर के रहवासी इलाके से सायकल चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई आदतन चोर या पुड़िया नही था, बल्कि मंडी कारोबारी "नितेश लाला" की धर्म पत्नी थी, जिसने अपने मासूम बच्चों को गुमराह कर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया....मामले में जब सायकल मालिक द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो चोरी की पूरी वारदात का खुलासा हुआ, और मंडी कारोबारी "नितेश लाला" के घर की पड़ताल कर मौके से सायकल को बरामद किया गया.. इस घटना की गंभीरता को देखा जाए तो चोरी की वारदात को अंजाम देने में मंडी व्यापारी की पत्नी ने शर्मसार कर देने वाली इस घटना में अपने मासूम बच्चों को भी शामिल कर लिया, जो वारदात की गंभीरता और इसके परिणामों के बारे में ना कुछ जानते है, और ना ही कुछ समझते है, बहरहाल शहर के रहवासी इलाकों में कारित होने वाली चोरी की वारदातों के पीछे अब सभ्रांत परिवारों से जुड़े लोगो के नाम भी सामने आने लगे है, जो एक गंभीर चिंतन का विषय है...!

Top