ठेकेदार और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों का कारनामा....डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित सड़क चढ़ी भृष्टाचार की भेंट.....महज एक माह में घटिया निर्माण का हुआ पर्दाफाश, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश.... जनहित से जुड़े कार्यो में सड़क निर्माण कंपनी की काली करतूत हुई उजागर......
नीमच//जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के गांव सरवानिया मसानी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी पक्की सड़क भृष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है, शिवराज सरकार में काबीना मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा का यह विधानसभा क्षेत्र है, और सड़क निर्माण करने वाली कंपनी "मेसर्स महेश पाटीदार" है...जहाँ जिम्मेदारों से सांठगांठ के बाद सड़क निर्माण में भृष्टाचार की सीमा को पार किया गया...लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित तीन किलोमीटर का यह सड़क मार्ग महज एक माह के अंतराल में ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से भृष्टाचार की भेंट चढ़ गया...जिसके बाद सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर बरती गई कोताही और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों की उदासीनता के चलते स्थानीय ग्रामीणों के बीच भारी आक्रोश देखा जा रहा है, इस मामले में फिलहाल जावद एसडीएम द्वारा गंभीरता दिखाते हुए, अधिकारियो की एक टीम गठित कर जांच के आदेश दिए गए है...बहरहाल शिवराज सरकार में बतौर काबीना मंत्री सकलेचा के विधानसभा क्षेत्र में डेढ़ करोड़ की लागत से बनी यह सड़क अधिकारियों की मिलीभगत के चलते गर्त में जा चुकी है...जिस पर संज्ञान लेने लेते हुए, सबन्धित सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की दरकार यहाँ क्षेत्रवासियों को प्रशासन से है...ताकि जनहित से जुड़े कार्यो में स्वयं का हित साधने वाले भृष्ट अधिकारियों और सड़क निर्माण कंपनी के संचालकों की करतूतें यहाँ बेपर्दा हो सके...!