श्रद्धा हत्या कांड पर आधारित 35 टुकड़े कबतक टेली फ़िल्म की हुई शूटिंग,निकली जन आक्रोश रैली,फूंका पुतला....
नीमच//बालिकाओ द्वारा लिए जाने वाले गलत निर्णय ओर लव जिहाद जैसी घटनाओं से जागरूक करने के उद्देश्य से नीमच के युवाओं द्वरा श्रद्धा हत्याकांड पर आधारित 35 टुकडे कब तक नामक शीर्षक टेली फिल्म की शूटिंग का नजारा रविवार को शहर के एलआईसी चौराहे पर देखने को मिला।शहर में रविवार को अचानक दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्या कांड को लेकर एक जन आक्रोश रैली निकाली गई। इसके बाद रैली प्रमुख मार्गो से होती हुई एलआईसी चौराहे पर पहुंची जहां जमकर नारेबाजी करते हुवे पुतला फूंका गया। अचानक यह सब देख शहरवासी अचंभित हो गए और मौके पर भीड़ भी जमा हो गई।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुची। दरअसल दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड को लेकर एक शॉर्ट मूवी बनाई जा रही है। जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन परमिशन नहीं मिलने के चलते जन आक्रोश रैली का शॉट शूट नहीं हो पाया था। श्रद्धा हत्याकांड के बाद जो जनाक्रोश देशवासियों में था उसी को इस शॉर्ट मूवी में बताने के लिए रविवार को परमिशन मिलने के बाद शूट किया गया। रविवार को शहर के शिवाजी सर्कल (मैसी शोरूम चौराहे) से यह जन आक्रोश रैली निकली जो साईं मंदिर होती हुई एलआईसी पर पहुंची। जहां पर जन आक्रोश रैली में शामिल युवक युवतियों ने पुतले की चप्पल से पिटाई की उसके बाद पुतले को आग के हवाले कर दिया। जन आक्रोश रैली में लव जिहाद और हत्याकांड को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। बता दे कि इस शॉर्ट मूवी में श्रद्धा के स्थान पर दिव्या नाम लड़की का रखा गया है शॉर्ट मूवी के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया है कि किस तरह श्रद्धा लव जिहाद का शिकार हुई उसके बाद उसकी हत्या हुई । शार्ट फिल्म के डायरेक्टर नंदन किंग ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह इस शॉर्ट मूवी के माध्यम से लड़कियों को जगाने का प्रयास कर रहे हैं यह मूवी सत्य घटना पर आधारित है लेकिन इसमें कुछ काल्पनिक दृश्य शूट किए गए हैं। शार्ट मूवी की पूरी शूटिंग नीमच में हुई है और इसमें नीमच के साथ राजस्थान के कलाकार शामिल है। जल्द ही यह शॉर्ट मूवी यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी जिसका शीर्षक "35 टुकड़े कब तक" रखा गया है।