कांग्रेस नेता जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जेन राका ने सचिव प्रेम चंद माली पर लगाए गंभीर आरोप,की नार्कोटेस्ट की मांग,मीडिया से हुवे मुखातिब.....
नीमच// कांग्रेस नेता जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन राका रविवार को शहर के निजी होटल में मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने सचिव प्रेमचंद माली पर गंभीर आरोप लगाते हुए नारको टेस्ट की मांग की साथ ही जानकारियां देते हुए बताया कि जावद विधानसभा में सचिव अक्सर चर्चाओं में रहे हैं कभी मृतकों के नाम पर रुपयों के आहरण के नाम पर तो कभी अपने पद का दुरुपयोग करने के नाम पर सचिव का पद जहां पंचायती राज व्यवस्था ओं में सुदृढ़ता प्रदान करने के लिए इजाद किया जाता है परंतु जावद में यह पद अतिरिक्त धन कमाने का जरिया बन चुका है दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को ग्राम पंचायत खोर के ग्रामीणों द्वारा वर्ष 19 में हुए भूमि घोटाले एवं पंचायत में विकास कार्यों में किए गए गबन में तत्कालीन सचिव प्रेमचंद माली के निलंबन के संबंध में एक आवेदन दिया था इसमें बताया गया था कि वर्ष 2019 में सरवानिया चौराहा पर बेशकीमती भूमि जावद नयागांव मुख्य मार्ग पर है को 9 व्यक्तियों के 3 -3 लाख में विक्रय कर रजिस्ट्री करवा दी घटना के बाद फरार सचिव प्रेमचंद माली को जावद पुलिस ने जावरा से गिरफ्तार किया था। ग्राम पंचायत खोर में अपने कार्यकाल के दौरान सचिव प्रेमचंद माली ने बैंक खातों से फर्जी बिल लगाकर विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपए की राशि का आहरण किया। जिसमें राशि वसूली हेतु आदेश जारी हुए थे बावजूद उसके राशि आज दिनांक तक राशि वसूल नहीं की गई इसके अतिरिक्त जावद विधानसभा के अंतर्गत अठाना के सुखानंद मार्ग पर निर्वाचन क्षेत्र का एक किसान जो अपने परिवार का मुखिया था जिसका नाम धनराज पिता मन्नालाल धनगर जिसने 24-25 अप्रैल 2023 की रात आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली आत्महत्या से पूर्व उसने एक वीडियो भी वायरल किया था जिसमें सचिव प्रेमचंद माली द्वारा किए गए फ्रॉड और धोखा दड़ी की जानकारी व मानसिक तनाव के साथ ही अंत में सचिव से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही थी।जिस पर परिजनों की शिकायत पर जावद पुलिस ने सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और अब उक्त सचिव को हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है कांग्रेस नेता प्रकाश जैन राका ने बताया कि सचिव प्रेमचंद माली दौलतपुरा ग्राम पंचायत में सचिव के पद पर कार्यरत था बावजूद उसके मृतक धनराज के मकान को छल पूर्वक अपने नाम करा लिया मृतक प्रेमचंद ने एक खेत 12 बीघा ग्राम लापिया में 60 में लेना बताया और कहा कि जो खर्च आएगा वह सचिव और धनराज आधा-आधा वहन करेंगे इसके 27 लाखों रुपए मकान की रजिस्ट्री सहित प्रेमचंद माली सचिव को दे चुका था। परंतु उसे ना तो मकान मिला ना जमीन और ना ही रुपया। सचिव प्रेमचंद मालि ग्राम पंचायत अठाना सरवानिया केसरपुरा में राजस्व की भूमि को ग्राम पंचायत की भूमि बता कर बेच चुका है जिसका जावद न्यायालय में मामला विचाराधीन है और उपरोक्त मामलों में वह जमानत पर रिहा हुआ है पीएम आवास योजना में रमेश पिता छगन लाल गायरी वार्ड क्रमांक दो निवासी अठाना के एक ज्ञापन में अठाना में पीएम आवास योजना में हुए घोटाले को बताया था जिसमे अठाना में रहते हुए सचिव अपने लापरवाही के चलते कई बार निलंबित और सस्पेंड भी रहा मगर आज भी हौसले अनैतिक कार्यों के लिए बुलंद है ग्राम पंचायत केसरपुरा में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी करने के आरोप भी इन पर लगे हैं कांग्रेस नेता प्रकाश जैन राका ने मीडिया के माध्यम से अपराधिक प्रवृत्ति के सचिव पर लोकायुक्त की विभागीय टीम व अन्य जांच एजेंसियों की जांच की मांग करते हुए नार्कोटेस्ट करने की भी मांग की है