कलेक्टर और विधायक ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की....
नीमच// मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे पोलियो मुक्त भारत अभियान के तहत रविवार को जिले में पल्स पोलियो मुक्त अभियान की शुरुआत नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार व कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर की गई। नीमच शहर में सामाजिक संस्थाओं व जिला चिकित्सालय में पोलियो बूथ लगाए गए जहा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य किया गया। इसी कड़ी में रविवार को स्थानीय 40 नंबर चौराहे पर प्रातः 9:00 बजे से रोटरी क्लब नीमच ने भी सरकार के पल्स पोलियो अभियान के समर्थन में सहयोग देने के लिए पोलियो बूथ लगाया इस बूथ पर बच्चों को मनोरंजन खिलौने खेलकूद के सामान सहित अन्य आकर्षण के बीच शानदार एवं बेहतरीन पोलियो बूंद पिलाने वाले बच्चों को क्लब की ओर से उपहार भेंट किए गए। कलेक्टर दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें 1 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जानी है इस अभियान में एनजीओ और सामाजिक संस्थाएं भी लगी हुई है और सभी का सहयोग मिल रहा है आज 40 नंबर चौराहे पर रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब के सहयोग से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु कैंप लगाया गया है और इस बूथ को आकर्षक बनाने के लिए यहां बच्चों के लिए खेलकूद की सामग्री भी स्थापित की गई है सामाजिक संस्थाए भी 100% बच्चों को कवर करने में लगी हुई है कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि पोलियो बूथ पर ही आकर अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाए ताकि हेल्थ वर्कर को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने ना जाना पड़े और 100% बच्चे पोलियो की दवा प्राप्त कर सकें। संस्था के अध्यक्ष सतीश तोतला ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित पोलियो मुक्त अभियान के उन्मूलन को लेकर रोटरी क्लब द्वारा प्रतिवर्ष कैंप का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी यहां आकर्षक कैंप लगाया गया है जिसमें बच्चों के खेलने के लिए मनोरंजन खिलौने भी रखे गए हैं और यहां आने वाले बच्चों को संस्था द्वारा उपहार भी भेट कीए जा रहे हैं अब तक यहां डेढ़ सौ से अधिक बच्चों ने पोलियो की दवा पी है और इस कार्य में संस्था के सभी सदस्य लगे हुए हैं।