घटिया सड़क निर्माण पर नापा का चला बुलडोजर, मानक के आधार पर नहीं किया जा रहा था सामग्री का उपयोग...
नीमच//शहर के वार्ड क्रमांक 26 में 16 लाख की लागत से श्री देव कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार को आरसीसी रोड निर्माण का ठेका दिया गया था जिसके बाद से वार्ड क्रमांक 26 में ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया।परंतु वहां मानक के आधार पर सामग्री का उपयोग ना करते हुए घटिया सामग्री का उपयोग कर सड़क निर्माण किया जा रहा था जिसकी शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ तक भी पहुंची थी जिसके बाद बीते दिनों नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार एवं वार्ड पार्षद व सभापति मनोहर मोटवानी द्वारा मौके का निरीक्षण कर इंजीनियरो को घटिया सड़क निर्माण उखाड़ने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में रविवार को नगरपालिका के इंजीनियर जेसीपी व उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और श्री देव कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार द्वारा किए गए घटिया निर्माण को उखाड़ा गया। नपा के इंजीनियर ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 26 में ठेकेदार को सड़क निर्माण के दौरान ही निर्देश दिए गए थे कि मापदंड के साथ ही कार्य किया जाए परंतु ठेकेदार द्वारा डीएलसी में जीएलसी का मटेरियल उपयोग किया जा रहा था। निर्माण के दौरान एक्सीलेशन भी नहीं किया गया जिसके चलते चेंबर भी दब रहे थे।उक्त घटिया निर्माण के चलते आज कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण को उखाड़ा गया है। वही मामले में वार्ड पार्षद मनोहर मोटवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में देखा गया है कि ठेकेदार को वर्क ऑर्डर देने के बाद ही घटिया निर्माण किया जा रहा था जिस पर नपा अध्यक्ष एवं नपा सीएमओ द्वरा निरीक्षण किया और इंजीनियरों को रोड उखाड़ने के निर्देश दिए गए। वार्ड नंबर 26 में करीब 16 लाख की लागत से आरसीसी रोड का निर्माण किया जाना है परंतु यहां ठेकेदार द्वारा मानक स्तर पर सड़क का निर्माण ना करते हुए घटिया निर्माण किया जा रहा था मानक के अनुसार 40एमएम के मटेरियल के स्थान पर 80 एमएम के मटेरियल का उपयोग किया गया करीब 6 इंच की खुदाई करनी थी जो नहीं की गई। गिट्टी के स्थान पर डस्ट का उपयोग किया जा रहा था ओर बालू रेत का उपयोग सड़क निर्माण में नहीं हो रहा था जिसको लेकर आज सड़क निर्माण रोक कर ठेकेदार द्वारा किया गया घटिया सड़क निर्माण उखाड़ा गया है और ठेकेदार को नया निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं।