तस्कर बाबू का दूत बनकर पोस्ता कारोबार में उतरा "मेघदूत"......अवैध गतिविधियों को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में कृषि उपज मंडी.....पोस्ता की आड़ में तस्करी ने पकड़ी रफ्तार,क्या जांच एजेसियों का चलेगा हंटर...?
नीमच की पोस्ता मंडी से निकला तस्करी के काले कारोबार का कुख्यात चेहरा जय कुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी को तो उसके कारनामों ने सलाखों के पीछे धकेल दिया, लेकिन पोस्ता मंडी से बाबू के सफाए के साथ ही अब उसके पद चिन्हों पर चलने वाले अन्य पोस्ता कारोबारियों की अवैध गतिविधिया भी चरम पहुँच चुकी है, जो पोस्ता की आड़ में नशे के काले कारोबार को अंजाम देने में कोई कसर नही छोड़ रहे है, और धुलापली सहित काले दाने का काला कारोबार तस्करी के रास्ते करने को आमदा हो चुके है...तस्कर बाबू सिंधी कांड के बाद लगातार तस्करी के सिंडिकेट को धराशाही करने में जुटी जांच एजेंसियों के सामने एक फिर बार बाबु के "दूत" चुनोती बनकर खड़े हो चुके है, जिनकी अवैध गतिविधियों ने पोस्ता कारोबार को दोबारा सुर्खियों में ला दिया है...
जिसका एक बड़ा उदाहरण मंगलवार को ही उस वक्त सामने आ गया, जब एक के बाद एक जांच एजेसियों का काफिला कनावटी स्थित पोस्ता कारोबारी के ठिकाने पर पहुँचा, और अधिकारियों ने पोस्ता गोदाम पर काले कारोबार की आशंकाओं के मद्देनजर जांच पड़ताल की, इस मामले में फिलहाल जांच टीम की कार्यवाही जारी है, और टेक्स चोरी सहित नशे के कारोबार से जुड़ी गतिविधियों की भी खाक छानी जा रही है....वहीं नीमच की पोस्ता मंडी में तस्कर बाबू की राह एक अन्य पोस्ता कारोबारी ने भी पकड़ ली है, जो पोस्ता कारोबार की आड़ में धुलापली की छाना- छानी और काला दाना के अवैध कारोबार में भी सक्रिय तौर पर उतर चुका है, बताया जा रहा है, की मंडी स्थित "मेघदूत ट्रेडिंग" के संचालको ने पोस्ता में काले कारोबार का ग्रहण लगा दिया है, जहाँ तस्कर बाबू की तर्ज पर हर प्रकार से काली कमाई का रास्ता ढूंढ़ा जाकर उसे अंजाम तक पहुँचाया जा रहा है, अब ऐसे में जाँच सवाल यह उठता है कि क्या जाँच एजेंसियों हंटर मंडी के ऐसे कारोबारियों के खिलाफ कब चलेगा...?