चंद्रवंशी ग्वाला समाज के नवयुवक मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किया गया पौधारोपण....
श्री चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज ग्वालटोली नवयुवक मंडल के तत्वाधान में रविवार को श्री राधे कृष्ण मंदिर परिसर में पवित्र सावन माह में नवीन कार्यकारिणी द्वारा कार्य का शुभारंभ वृक्षारोपण द्वारा किया गया पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण के माध्यम से समाज में पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया गया उक्त कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ धन्ना लाल पटेल राजू पटेल राम प्रसाद चौधरी श्याम लाल दीवान गंगाराम दीवान श्यामलाल चौधरी समाजसेवी पप्पू हलवाई नवयुग मंडल संरक्षक परसराम पटेल शांतिलाल सफा परसराम बनिए मोहनलाल हलवाई नवयुग मंडल सदस्य वर्तमान और पूर्व दिलीप ग्वाला रवि दीवान मुरारी चौधरी लक्ष्मण दीवान पवन रियार दयाराम थम्मार बालकिशन दीवान विजय पड़रिया सूरज रियार कमलेश हांस सुनील दीवान विजय दीवान विशाल सफा गोलू सफा सूरज सफा विकास रियार विक्की कुमिया किशोर बानिए सोनू पटेल लाला साफा राजेंद्र पटेल बबलू पटेल प्रवीण पटेल बाबू रियार करण पटेल नितेश हांस सन्नी दिवान हरिशंकर दीवान सन्नी कूमिया जीतूश्री आदि समाज जन उपस्थित रहे....