नीमच बन गया छिंदवाड़ा, एक अनार सो बीमार की तर्ज पर टिकिट की चाह....अपने आका को खुश करने शहर को कर दिया कमलनाथमय.... मध्यप्रदेश की राजनीति के नाथ किसके सिर पर रखोगे हाथ....
नीमच //मुकेश चौहान✍️
जैसे-जैसे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों को टटोलने में लग गए हैं। राजनीतिक हलचलों के मुताबिक माना जा रहा है 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियो के उम्मीदवारों के बीच एक बार फिर सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।
आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व एक दिलचप्स खबर सामने है कि जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी लाडली बहन योजना के तहत रक्षाबंधन का गिफ्ट बहनों को देने के उद्देश्य से अब ₹1000 के बजाय 1250 रुपए लाडली बहनों को देने का ऐलान किया है वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी 2023 विधानसभा चुनाव से पूर्व महिलाओं को ओबलाइज करने के लिए बड़ी महत्वकांसी योजनाओं का सब्जबाग दिखाया है जो भविष्य के गर्त में है ! चुनाव से पूर्व नेताओं के दोरो की शुरुआत भी होने लगी है जिसके तहत आगामी 1सितंबर को कमलनाथ नीमच में एक विशाल आमसभा को सम्बोधित करने हेतु पधार रहे हैं। कमलनाथ के आगमन से पूर्व टिकट की चाह में एक अनार सौ बीमार की तर्ज पर उनके चहेतों ने अपने आका को खुश करने के लिए शहर को कमलनाथमय बना दिया है। बात नीमच की जाए तो नीमच से टिकट की आस में जहां किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पति और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के करीबी माने जाने वाले हरिश दुआ लाइन में खड़े हे, तो वहीं दिग्विजय सिंह के भरोसे पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल सहित अनिल चौरसिया और लम्बे समय से अपनी खुली आंखों से विधायक बनने का सपना संजोए युवा नेता तरुण बाहेती भी जोर आजमाइश में पीछे नहीं है, इनके अलावा सबसे अलग हटकर चेहरा पीछले कुछ समय से सक्रीय भूमिका में हैं वो है वरिष्ठ नेता नाथूसिंह राठौड़ के पुत्र भानुप्रताप सिंह राठौड़ भी सुर्खियों में है, वही चतुर चाणक्य राजनीति का गढ़ माने जाने वाले जावद क्षेत्र से कमल नाथ के करीबी राजकुमार अहिर ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत नेता घनशयाम पाटीदार के समर्थक जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार भी ताल ठोकने को आतुर हैं, इन दोनों के बीच अभी हाल ही में भाजपा से पलटी मार कर पुनः कांग्रेस का दामन थामने वाले समन्दर की लहरे जावद से टिकट के लिए हिचकोले खाने में बेहद खुश नज़र आ रहे हैं, की कांग्रेस का दामन थामने के बाद कहीं कमल नाथ जी की नजरे इनायत उन पर हों जाएं। कमलनाथ 1सितम्बर 2023 नीमच में एयरपोर्ट पर तकरीबन 11बजे उतरेंगे और फिर कमलनाथ भारी वाहनों के काफिले के साथ रोड शो के माध्यम से आम सभा स्थल दशहरा मैदान पहुंचेंगे जिसको देखते हुए महु रोड से लेकर सभा स्थल दशहरा मैदान तक पूरे टैगोर मार्ग को फ्लेक्स बैनरों से पाट दिया गया है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि एक अनार सो बीमार की तर्ज पर टिकिट की होड़ मची है और पूरा नीमच शहर छिंदवाड़ा की तरह कमलनाथमय कर दिया गया है । कमलनाथ के दौरे के तहत जहां नीमच और जावद के नेताओं ने जहां फ्लेक्स बैनरों से पूरे शहर को सजा दिया है वही मनासा से किसको टिकट चाहिए वहां से टिकट की चाह रखने वाले किसी भी नेता का फ्लेक्स शहर में नजर नहीं आना भी चर्चा का विषय बना हुआ है...!