पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नीमच आगमन को लेकर हुई ब्लॉक कांग्रेस की अहम बैठक -शहर में जनसंपर्क कर कांग्रेसजनों ने बांटे पीले चावल, दिया कमलनाथ की सभा में आने का आंमत्रण....
नीमच। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 1 सिंतबर को नीमच में रोड़ शो और आमसभा है। इसको लेकर सोमवार को शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में शहर कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और संकल्प लिया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की नीमच सभा को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमरावसिंह गुर्जर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का नीमच दौरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण है। पूर्व सीएम कमलनाथ का शहर में रोड़ शो होगा और दशहरा मैदान में विशाल आमसभा होगी। इसमें अधिक से अधिक लोग शामिल हो, इसके हमें प्रयास करने होंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष होने के साथ ही हमारे नेता भी है, जिनका कार्यक्रम सफल बनाने के लिए हमें एकता का परिचय देना होगा और शहर के साथ ही गांव के लोग भी अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग ले, इसके लिए कार्यकर्ता जुट जाए।कार्यवाहक अध्यक्ष ओम शर्मा ने कहा की भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ की आमसभा को सफल बनाने के लिए हम अभी से जुट जाए,और शहर में जनसंपर्क करे। कार्यक्रम को शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र मोनू लोक्स ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कार्यक्रम नीमच शहर में होने वाला है। इसके लिए शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जाए। पूर्व सीएम का रोड़ और सभा एतिहासिक हो इसे प्रयास होने चाहिए । बैठक को उपस्थित वरिष्ठ जनों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता देवेंद्रसिंह परिहार, हाजी बाबू सलीम, ओम दीवान,मुकेश कालरा,रमेश कदम, हिदायतुल्ला खान, राजेंद्र शर्मा,मनोहर अंब,अमन विनायका,महेश सोनीगरा,भूरा कुरैशी,साबिर मसूदी,सलीम कुरैशी,विशाल यादव,राकेश सोनकर, शराफत भाई,इकबाल कुरैशी,मनीष अहीर, मदनसिंह धानका,डॉ. राकेश वर्मा,प्रहलाद सिंह,इलियास कुरैशी, सलीम डेरकी,मो. शाहीद,मनीष कदम, राजेश सागर,अशोक सुराह,संजय पंवार, दीपक चौधरी, सुशील जैन, बंटी आर्य,सुरेश मोडी, लोकेंद्र अग्रवाल(मोनू), विक्रम घेंघट,मनीष कदम, मो शरीफ भाई, सुनील मेहता,अंकित जैन,मनीष जाट, पुष्पेंद्रसिंह,राकेश भारती,अजहर खान, जावेद दुर्रानी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कर पार्षद हरगोविंद दीवान ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया , बैठक के बाद शहर में घुमे कांग्रेसजन बांटे पीले चावल कांग्रेस के शहर ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र मोनू लोक्स के नेतृत्व में बैठक के बाद कांग्रेसजन शहर में घुमे और घर-घर, द्वार-द्वार पीले चावल बांट आमजन को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 1 सितंबर को आयोजित रोड़ शो और आमसभा में भाग लेने का निमंत्रण दिया.....