logo
add image

जनआशीर्वाद यात्रा पर हुए हमले के पूर्वानुमान की सूचना पर प्रशासन ने क्यों नही दिखाई गंभीरता..? घटना की गंभीरता का आंकलन करने में विफल साबित हुआ जिला प्रशासन.....प्रदेश में राजनीतिक पारा आया उफान पर, निर्दोषों पर कार्यवाही के खिलाफ गुर्जर समाज भी हुआ लामबंद...."जनआशीर्वाद यात्रा" पर हमला और विधायक से जुड़े "वायरल ऑडियो" ने ला दिया भूचाल.....

मनासा //विधानसभा के रामपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान कारित हुई, पत्थरबाजी की घटना के बाद सूबे का राजनीतिक पारा उफान पर है, भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित प्रदेश के अन्य दिग्गजों की मौजूदगी में जनआशीर्वाद यात्रा के काफिले पर हुए हमले के बाद एक और जहाँ दोषियों और निर्दोषों के खिलाफ कार्यवाही के सबंध में पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है, वहीं इस प्रकार के निंदनीय घटनाक्रम के पूर्वानुमान की सूचना को लेकर जो जानकारी निकलकर सामने आई है, उसने जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की उदासीनता और सुरक्षा प्रबंधन पर भी सवाल खड़े कर दिए है...
खबरों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की हरी झंडी के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहन सहित कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में नीमच से प्रराम्भ हुई जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर मनासा विधानसभा के रामपुरा थाना क्षेत्र में घटनाक्रम की संभावित आशंकाओं को लेकर पूर्व में ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई थी...
लेकिन सूचना पर भी घटना की गंभीरता को आंकने में पुलिस प्रशासन नाकाम रहा और नीमच जिले से प्रराम्भ की गई, उज्जैन सम्भाग की इस पहली जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान कारित घटनाक्रम ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को कठघरे में ला खड़ा कर दिया...घटनाक्रम को लेकर यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नही होगी कि यदि हमले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी हताहत हो सकते थे, जिसके जवाब में उनके सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जाने वाली जवाबी कार्यवाही में बड़ी जनहानि भी हो सकती थी...? फिलहाल इस मामले में शामिल चिन्हित दोषियों पर कार्यवाही की बात भी गृह मंत्री की और से की गई है, वहीं जिन लोगों के खिलाफ इस मामले में कार्यवाही की गई है, उनमें कुछ निर्दोष भी शामिल है...ऐसा कंग्रेस नेताओं का कहना है, जहाँ गुर्जर समाज ने कार्यवाही के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी है... इधर भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा पर हुए हमले के साथ ही एक और मामले ने गहमा-गहमा पैदा कर दी है, भाजपा की नीति और हिंदुत्व के मुद्दे पर स्वंय भाजपा से जुड़े नेता तंज कस रहे है,,, मनासा क्षेत्र में एक ऑडियो हाल ही में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है, की वायरल ऑडियो मनासा विधायक माधव मारू का है, जो भाजपा नेताओं को गालियां देते हुए, पार्टी का भी उपहास उड़ा रहे है,,,, हालांकि "no1news india" ऑडियो की पुष्टि नही करता है, लेकिन वर्तमान में मनासा विधानसभा से भाजपा से जुड़े दो अलग-अलग घटनाक्रम चर्चाओं में होने के साथ ही प्रदेश की राजनीति में भी भूचाल ला रहे है...!

Top