logo
add image

एसडीएम न्यायालय से जारी रिसीवर नियुक्ति के आदेश यादव महासभा भवन कम्युनिटी सेंटर व स्वयंभू अध्यक्ष को अनुमति नहीं देने के संदर्भ में यादव महासभा ने सोपे ज्ञापन....

नीमच//यादव महासभा भवन कम्युनिटी सेंटर एवं स्वयंभू अध्यक्ष को अनुमति नहीं देने के संदर्भ में शुक्रवार को यादव महासभा के सदस्य बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सोपा। जिसमें बताया गया कि नीमच में बहुसंख्यक यादव समाज के लिए नीमच नगर पालिका द्वारा 12 मार्च 1973 को 4800 वर्ग फीट की जमीन 96 पैसे के हिसाब से तत्कालीन यादव समाज सभा को आवंटित की गई थी कालांतर में यादव समाज के वरिष्ठ जनों ने यादव समाज सभा का नाम यादव महासभा कर दिया इस जमीन पर यादव महासभा द्वारा यादव समाज जनों के सहयोग से मांगलिक कार्यक्रम के लिए कम्युनिटी सेंटर निर्माण कराया और इसका नाम यादव कम्युनिटी सेंटर के साथ यादव महासभा भवन भी रखा गया था यह संपत्ति आज भी यादव समाज के नाम पर आवंटित है और वर्तमान में इसका संचालन यादव महासभा नीमच के निर्वाचित अध्यक्ष मनीष गोयल के नेतृत्व में समाज जनों द्वारा किया जा रहा है पिछले कुछ वर्षों से यादव समाज के असंतुष्ट लोगों ने यादव समाज की इस धरोहर को हड़पने के उद्देश्य से यादव कम्युनिटी सेंटर समिति बनाकर रजिस्टर्ड करवाई और समय-समय पर आधिपत्य जताने की कोशिश करते रहे।जबकि सरकारी रिकॉर्ड में यादव महासभा भवन कम्युनिटी सेंटर की रजिस्ट्री या पट्टनमा यादव कम्युनिटी सेंटर समिति के नाम से नहीं है व शासन के साथ एसडीएम न्यायालय और सिविल न्यायालय में झूठे साक्ष्य प्रस्तुत कर संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही हैं यादव महासभा भवन कम्युनिटी सेंटर को हड़पने के उद्देश्य से यादव कम्युनिटी सेंटर समिति के चंदन सिंह हरित, रतनलाल कर्णिक, कमल सगर द्वरा नीमच एसडीएम न्यायालय में झूठे और तथ्यहीन दस्तावेज पेश किए और कम्युनिटी सेंटर को अपना बताया जबकि उनके नाम कम्युनिटी सेंटर यादव महासभा भवन की कोई रजिस्ट्री पट्टनमा या अन्य दस्तावेज नहीं है एसडीएम न्यायालय द्वारा इस विवाद के संदर्भ में हमारे समाज की धरोहर यादव महासभा भवन कम्युनिटी सेंटर के संचालन के लिए रिसीवर नियुक्त करने का आदेश दिया है जबकि जमीन भवन के समस्त दस्तावेज यादव समाज के नाम से ही है एसडीएम न्यायालय के इस फैसले से समाज जनों में भारी आक्रोश है समाज की संपत्ति का मालिक यादव समाज है और समाज की सर्वोच्च संस्था यादव महासभा के निर्वाचित यादव महासभा टीम समाज को विश्वास में लेकर इसका संचालन कर रही है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि एसडीएम न्यायालय से जारी आदेश पर अमल होता है और रिसीवर नियुक्त होता है तो समाज में आक्रोश का माहौल बनेगा और आदेश के विरुद्ध तनाव की स्थिति बनेगी। नीमच के सबसे बड़े बहुसंख्यक यादव समाज की भावना का सम्मान करते हुए इस आदेश को तुरंत स्थगित किया जाए, इसी प्रकार दूसरे आवेदन में बताया गया कि यादव महासभा नीमच के निर्वाचित अध्यक्ष मनीष गोयल है और उनके नेतृत्व में ही यादव समाज के सभी त्योहार लगातार मनाई जा रहे हैं वर्ष 2022 में भी मनीष गोयल के नेतृत्व में भुजरिया जन्माष्टमी और ढोल ग्यारस त्यौहार मनाया गया था इस वर्ष भी सभी समाजजन इस त्यौहार को मनीष गोयल के नेतृत्व में ही मना रहे हैं हाल ही में समाज के कुछ असंतुष्ट लोगों ने फर्जी तरीके से पवन कुंघर को यादव महासभा का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है जो अवैध है वह निर्वाचित होकर नहीं आए हैं उनको अनुमति मिलने से समाज में विवाद की स्थिति बन जाएगी और वे अनुमति का दुरुपयोग करेंगे, दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि आगामी ढोल ग्यारस स्वाभिमान दिवस के वाहन रैली चल समारोह की अनुमति यादव महासभा निर्वाचित अध्यक्ष मनीष गोयल को प्रदान की जाए।

Top