बिजली आउटसोर्स कर्मचारी ने अपनी मांगों को लेकर विधायक अनिरुद्ध माधव मारू को निजी कार्यालय पर सोपे ज्ञापन....
नीमच//मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के नीमच जिला अध्यक्ष रमेश गरासिया के नेतृत्व में बिजली आउटसोर्स कर्मचारी ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मानसा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू को ज्ञापन सोपा,जिसमे बताया गया कि बिजली विभाग मध्य प्रदेश में लगभग 45 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मचारीयो का वेतन वृद्धि कर उनको कंपनी में सिविलियन किया जाए, बिजली आउटसोर्स कर्मचारी को जोखिम भत्ता दिया जाए सहित अन्य विभिन्न प्रकार की मांगों को शामिल किया गया। ज्ञापन के बाद विधायक द्वारा कर्मचारियों को पूर्ण आश्वासन दिया गया कि वे कर्मचारियों की मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और इसको निराकरण करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।ज्ञापन सोपने के दौरान भंवरसिंह राजपूत, दीपक सेन, नवीन पुरोहित, प्रवीण राठौर, संजय पाटीदार ,राहुल माली, कार्तिक झवर, नईम मंसूरी, सुनील प्रजापति, विनोद सेन, दिनेश भाटी, परमानंद मालवीय, जसवंत कारपेंटर, बाबू जगोलिया, अजय मेघवाल, संजय चंदेल सहित कर्मचारी उपस्थित थे।