logo
add image

अंतर्राष्ट्रीय साइन लैंग्वेज दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की नई पहल, हेमंत मुखबधिर विद्यालय में शुरू हुई ऑनलाइन डिजिटल साइन लैंग्वेज क्लास....

नीमच// मुख बधिर बच्चों के सर्वांगीण विकास बेहतर शिक्षा और करियर से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर नीमच जिला प्रशासन कलेक्टर दिनेश जैन और एडम नेहा मीना द्वारा एक नई पहल नीमच रेड क्रॉस परिसरा भवन स्थित हेमंत मूकबधिर विद्यालय में की गई है यहां स्मार्ट साइन लैंग्वेज क्लास के माध्यम से मूकबधिर बच्चों को बेहतर शिक्षा और करियर से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।जिसका शुभारंभ आज शुक्रवार को कलेक्टर दिनेश जैन एडीएम नेहा मीना सहित अन्य अधिकारियों मुखबधिर बच्चों व पलक गणों की उपस्थिति में किया गया। कलेक्टर दिनेश जैन व एटीएम नेहा मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय साइन लैंग्वेज दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है जिस के अवसर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास बेहतर शिक्षा और करियर से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर आज से ऑनलाइन स्मार्ट साइन लैंग्वेज क्लास यहां प्रारंभ की गई है इस क्लास के माध्यम से बच्चे बेहतर शिक्षा तो प्राप्त करेंगे ही साथ ही बेहतर साइन लैंग्वेज भी बड़े शहरों के शिक्षकों द्वारा उन्हें सिखाई जाएगी और वह बच्चे किसी से कम ना हो उनका विकास हो सके इस हेतु उन्हें भी करियर डेवलपमेंट से जोड़ा जाएगा, आने वाले समय में नीमच के यह मुख बधिर बच्चों नीमच का नाम प्रदेश ही नहीं देश में भी रोशन करेंगे इस क्लास के माध्यम से मूकबधिर बच्चों को बाहर के शिक्षक ऑनलाइन मौजूद रहकर साइन लैंग्वेज के माध्यम से शिक्षा प्रदान करेंगे। इस क्लास के माध्यम से सामान्य और असामान्य का भेद समाप्त होगा मुखबधिर बच्चों की शिक्षा केयर डेवलपमेंट के साथ-साथ प्रोजेक्ट डिजिटल पर वर्चुअल क्लासेस के माध्यम से करियर का चयन भी बच्चे कर पाएंगे।

Top