मनासा तहसीलदार का रीडर 12 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार,लोकायुक्त उज्जैन ने की कार्यवाही....
नीमच//जिले की मनासा तहसील कार्यालय में उज्जैन लोकायुक्त ने कार्रवाई को अंजाम दिया है जहां तीन अलग-अलग मामलों में 12 हजार की रिश्वत लेते हुए बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।उज्जैन लोकायुक्त टीआई दीपक सेंघवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मनासा तहसील कार्यालय में फरियादी बलराम बैरागी निवासी इंदौर से मकान का कब्जा दिलाने को लेकर पंचनामा बनाने की तीन अलग-अलग मामलों में बाबू विवेक चौहान द्वारा 18 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसमें 15 हजार का लेनदेन तय हुआ।आज शुक्रवार को 12 हजार फरियादी द्वारा बाबू विवेक चौहान को रिश्वत दी गई जिसे उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उज्जैन लोकायुक्त की टीम में डीएसपी राजेश पाठक और इंस्पेक्टर दीपक सेंघवार द्वारा यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। दोषी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।बतादे की आवेदक बलराम बैरागी अधिवक्ता जो की बंधन बैंक की तरफ से मकान कुर्की एवं कार्रवाई हेतु अधिकृत है जिनके द्वारा तहसील कार्यालय मनासा में कुछ मकान धारीयो के द्वारा बैंक की लोन नहीं भरने पर तीन मकान के बैंक के एवं तहसील कार्यालय के कार्रवाई के दौरान कुर्की आदेश एवं कब्जा दिलाने के एवज में तथा पंचनामा देने के एवज में कुर्की आमीन बाबू विवेक चौहान तहसील कार्यालय मानसा जिला नीमच के द्वारा 18000 रुपए की डिमांड की गई थी।जिस पर 15000 रुपए देने में सहमति बनी 3000 आवेदक से आरोपी ने पहले ही ले लिए थे बाकी 12000 आज आवेदक से आरोपी विवेक चौहान को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।तहसील मनासा कार्यालय में कार्रवाई चल रही है।इस कार्यवाही में ट्रेपकर्ता अधिकारी डीएसपी राजेश पाठक,ट्रेप दल के सदस्य - इंस्पेक्टर दीपक सेजवार सहित 12 सदस्यीय टीम मोजूद है।