सीएम ने किया औद्यौगिक क्षेत्रों में 18.67 करोड़ के विकास कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण,रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिले के 2 हजार से अधिक लाभार्थियों को किया हित वितरण....
नीमच//जिला आयुष सभाकक्ष में शुक्रवार को विधायक दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर दिनेश जैन और विधायक प्रतिनिधि नीलेश पाटीदार की मौजदूगी में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.इस दौरान विभिन्न विभागो द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के तहत कुल 2153 हितग्राहियों को 16 करोड़ 83 लाख 81 हजार की राशि के ऋण,अनुदान और लाभपत्र वितरित किये गये.वहीँ अतिथियों ने प्रतिक स्वरूप 19 लाभार्थियों को लाभ पत्र और चैक प्रदान किये.इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में उज्जैन से आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया.इस मौके पर विधायक परिहार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न सुविधाएं उपलबध कराने का कार्य किया है.प्रदेश में औद्योगिक निवेश का अच्छा वातावरण निर्मित हुआ है.उन्होने नये उद्योगपतियों,विशेषकर महिला उद्यमियों से भी शासन की योजनाओं का लाभ उटाकर नये उदयोग स्थापित करने का आव्हान किया.वहीं कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि शासन ने अनेकों रोजगारमूलक योजनाएं संचालित की है. बैंकर्स को ऋण उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य दिया जाता है.रोजगारमूलक योजनाओं में विभिन्न प्रकार के रोजगार एवं स्वरोजगार ऋण लेकर प्रारम्भ किये जा सकते है. जिले में विभिन्न प्रकार के मसाला,डेयरी,छोटे-छोटे उदयोग किराना व्यवसाय आदि से भी रोजगार को बढाकर स्वयं की आय बढाई जा सकती है.