logo
add image

सविदा प्रेरक संघ ने अपनी मांगों को लेकर सी एम के नाम नायब तहसीलदार को सोपा ज्ञापन.....

नीमच//शुक्रवार को बड़ी संख्या में संविदा प्रेरक जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जोरदार नारेबाजी के बीच एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम नायाब तहसीलदार कविता कडेल को सौपा. इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष रूप लाल दायम ने बताया की राज्य सरकार के अधीनस्थ संचालित साक्षर भारत मिशन वर्ष 2012-13 से वर्ष 2018 के अन्तर्गत कार्यरत संविदा प्रेरकों को राज्य शिक्षा केन्द्र पत्रानुसार नियुक्ति प्रदान की गई, जिन्हें बिना किसी पूर्व सूचना-पत्र के पद से 31 मार्च, 2018 को पृथक कर दिया गया. मामले में राज्य शिक्षा केन्द्र और मंत्रालय के समक्ष कई ज्ञापन भी प्रस्तुत किये गये लेकिन इस सम्बन्ध मे कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है और संविदा प्रेरक अपने आपको शोषित महसूस कर रहे हैं. जिला अध्यक्ष दायमा ने कहा कि विभिन्न कर्मचारी संवर्गों की महापंचायत बुलाकर उनकी माँग पूरी की जा रही है ऐसे में संविदा प्रेरकों की भी महापंचायत बुलाई जाना चाहिए. वहीं प्रेरको ने चेतावनी दी है अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आगामी दिनों में प्रेरक आंदोलन को मजबूर होंगे.

Top